पटना: जिले के बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत मंझोली गांव में पटना-पालीगंज मुख्य मार्ग पर महामाया माई का मंदिर है. माघशीर्ष और वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. जहां प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्य भीड़ को नियंत्रण करने में लगे रहे. महामाया मंदिर परिसर में देर शाम तक भक्तों की दर्शन करने के लिए लम्बी कतार लगी रही. वहीं, महामाया मां के जयकार से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.
'हर वर्ष बढ़ती जा रही है भक्तों की भीड़'
महिला भक्त बेबी कुमारी ने बताया की बहुत सालों से महामाया माई की दर्शन करने आती हूं. महामाया माई की महिमा बहुत है. बबिता ने बताया कि मेरा मायके मंझौली गांव में ही है. मैं अपने ससुराल खगौल से यहां मनौती उतारने आई हूं. उन्होंने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से महामाया माई से मुरादे मांगते हैं उन्हें माई खाली हाथ लौटने नहीं देती है. इसीलिए हर वर्ष भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
'भक्तों के सहयोग से करवाया गया मंदिर निर्माण'
महमाया माई मंदिर विकास कमिटी के सचिव कामता प्रसाद ने बताया कि मंदिर में माई की दर्शन करने वाले भक्तों को सुविधा के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से मंदिर सुरक्षा वाहनी के तौर पर युवाओं को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यहां पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लगाया है. मंदिर सचिव ने बताया कि वर्षो तक महामाया माई की पूजा खुले में होता था. लेकिन 25 वर्ष पूर्व जन-सहयोग और भक्तों के सहयोग से मंदिर निर्माण करवाया गया है.