ETV Bharat / state

पटना: माघशीर्ष और वसंत पंचमी के अवसर पर महामाया माई मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - मंदिर में भक्तों की भीड़

महमाया माई मंदिर विकास कमिटी के सचिव कामता प्रसाद ने बताया कि मंदिर में माई की दर्शन करने वाले भक्तों को सुविधा के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से मंदिर सुरक्षा वाहनी के तौर पर युवाओं को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यहां पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लगाया है.

वसंत पंचमी
वसंत पंचमी
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:15 PM IST

पटना: जिले के बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत मंझोली गांव में पटना-पालीगंज मुख्य मार्ग पर महामाया माई का मंदिर है. माघशीर्ष और वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. जहां प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्य भीड़ को नियंत्रण करने में लगे रहे. महामाया मंदिर परिसर में देर शाम तक भक्तों की दर्शन करने के लिए लम्बी कतार लगी रही. वहीं, महामाया मां के जयकार से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.

'हर वर्ष बढ़ती जा रही है भक्तों की भीड़'
महिला भक्त बेबी कुमारी ने बताया की बहुत सालों से महामाया माई की दर्शन करने आती हूं. महामाया माई की महिमा बहुत है. बबिता ने बताया कि मेरा मायके मंझौली गांव में ही है. मैं अपने ससुराल खगौल से यहां मनौती उतारने आई हूं. उन्होंने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से महामाया माई से मुरादे मांगते हैं उन्हें माई खाली हाथ लौटने नहीं देती है. इसीलिए हर वर्ष भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

'भक्तों के सहयोग से करवाया गया मंदिर निर्माण'
महमाया माई मंदिर विकास कमिटी के सचिव कामता प्रसाद ने बताया कि मंदिर में माई की दर्शन करने वाले भक्तों को सुविधा के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से मंदिर सुरक्षा वाहनी के तौर पर युवाओं को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यहां पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लगाया है. मंदिर सचिव ने बताया कि वर्षो तक महामाया माई की पूजा खुले में होता था. लेकिन 25 वर्ष पूर्व जन-सहयोग और भक्तों के सहयोग से मंदिर निर्माण करवाया गया है.

पटना: जिले के बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत मंझोली गांव में पटना-पालीगंज मुख्य मार्ग पर महामाया माई का मंदिर है. माघशीर्ष और वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. जहां प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्य भीड़ को नियंत्रण करने में लगे रहे. महामाया मंदिर परिसर में देर शाम तक भक्तों की दर्शन करने के लिए लम्बी कतार लगी रही. वहीं, महामाया मां के जयकार से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.

'हर वर्ष बढ़ती जा रही है भक्तों की भीड़'
महिला भक्त बेबी कुमारी ने बताया की बहुत सालों से महामाया माई की दर्शन करने आती हूं. महामाया माई की महिमा बहुत है. बबिता ने बताया कि मेरा मायके मंझौली गांव में ही है. मैं अपने ससुराल खगौल से यहां मनौती उतारने आई हूं. उन्होंने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से महामाया माई से मुरादे मांगते हैं उन्हें माई खाली हाथ लौटने नहीं देती है. इसीलिए हर वर्ष भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

'भक्तों के सहयोग से करवाया गया मंदिर निर्माण'
महमाया माई मंदिर विकास कमिटी के सचिव कामता प्रसाद ने बताया कि मंदिर में माई की दर्शन करने वाले भक्तों को सुविधा के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से मंदिर सुरक्षा वाहनी के तौर पर युवाओं को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यहां पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लगाया है. मंदिर सचिव ने बताया कि वर्षो तक महामाया माई की पूजा खुले में होता था. लेकिन 25 वर्ष पूर्व जन-सहयोग और भक्तों के सहयोग से मंदिर निर्माण करवाया गया है.

Intro:माघशीर्ष पंचमी एवम बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर महामाया मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़।
भक्तों के महामाया माई की दर्शन को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रवंधन कमिटी के सदस्यों ने भीड़ को नियंत्रण करने में लगे रहे।


Body:पटना जिला अंतर्गत बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली गांव के पास अवस्थित प्राचीन महामाया माई की मंदिर है जो पटना औरंगाबाद मार्ग पर अवस्थित है ,माघशीर्ष बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की हजारो की संख्या में महामाया माई के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है , वही भीड़ को नियन्त्र करने के लिये बिक्रम थाना प्रशासन मोके पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
महामाया मंदिर परिसर में भक्तों की दर्शन करने के लिए लम्बी कतार देर शाम तक लगी रही वही महामाया माई के जयकार से मंदिर गूँजमान हो रहा था ।
वही महिला भक्त बेबी कुमारी ने बताया की ख़फ़ी दिनों से महामाया माई के दर्शन करने आती हु ,वही उन्होंने बताया कि महामाया माई की महिमा बहुत है ,बबिता ने बताया की मेरा मायके मंझौली गांव में ही है में अपने ससुराल खगौल से मनीता उतारने यह आया हु ,उन्होंने बताया की जो भक्त सचे मन से महामाया माई से मांगते है उन्हें महामाया मई खाली हाथ लौटने नही देती है ऐसी लिए तो प्रति वर्ष भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है ।
मंदिर प्रंगन में काफी संख्या में मीठे की दुकान ओर खेल के लिए झूला लगाया गया है वही भूल माला चुनरी नारियल के भी काफी संख्या में दुकान लगाया गया था ।


Conclusion:महमाया माई मंदिर विकास कमिटी के सचिव कमता प्रसाद ने बताया कि मंदिर में महामाया माई की दर्शन करने वाले भक्तों को सुविधा के लिए मंदिर कमिटी के तरफ से मंदिर सुरक्षा वाहनी के तौर पर युवाओं को लगाया गयाहै ,वही उन्होंने बताया की मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए बिक्रम पुलिस प्रशासन ने यह पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लगाया है ,मंदिर सचिव ने बताया की वर्षो महामाया माई की पूजा खुले में होता था लेकिन 25 वर्ष पूर्व जन सहयोग और भक्तों के सहयोग से नादिर निर्माण कराया व्य है वही अभी भी लोग श्रद्धा से मंदिर विकाश को लेकर दान दे रहे है ।
बाइट
1 महिला श्रद्धालु (बबिता कुमारी)
2मंदिर सचिव (कमता प्रसाद)
3पी टी सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.