ETV Bharat / state

आनलॉक में फिर बढ़ी पीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों की भीड़, रोजाना कट रहे 1800 पर्ची - OPD patients rush again in unlock

अनलॉक शुरू होने के बाद राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल के ओपीडी विभाग में मरीजों की बढ़ोतरी देखी जा रही है. जबकि लॉकडाउन के समय में मरीजों की संख्या घटकर डेढ़ सौ से 200 के बीच आ गई थी. अस्पताल प्रशासन बढ़ते मरीजों की संख्या देखकर एहतियातन सारे जरूरी कदम उठा रहे हैं.

पटना
डॉक्टर विद्यापति चौधरी , प्राचार्य-पीएमसीएच हॉस्पिटल
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:55 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के रोकथाम के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था. जिस कारण देश भर के कई अस्पतालों के ओपीडी विभाग को एहतियातन बंद कर दिया गया था. लेकिन कुछ एक सरकारी अस्पतालों में ओपीडी विभाग खुले रखे गए थे. लेकिन लॉक डाउन के वक्त ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम थी. लेकिन अनलॉक के बाद ओपीडी में बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का सबब बन रही है.

ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में ईजाफा
पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में प्रदेश में कोरोना कि मामले कम हुए हैं. जिससे पेशेंट में कॉन्फिडेंस लेवल थोड़ा बढ़ा है. अब वह इलाज के लिए या फिर चेकअप कराने के लिए अस्पताल आने से परहेज नहीं कर रहे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय अस्पताल के ओपीडी में 25 से 30 मरीज जहां आते थे. वहीं अब अनलॉक होने के बाद अस्पताल की जनरल और एंडोक्राइन ओपीडी में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 300 से 400 के बीच हो गई है.

पीएमसीएच में रोजाना 1800 पर्ची कट रहे

पीएमसीएच में 1500 से 1800 के करीब ओपीडी की पर्ची कट रहे
पीएमसीएच हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की स्थिति सामान्य हो गई है. प्रतिदिन अस्पताल में 1500 से 1800 के करीब ओपीडी की पर्ची कट रहे हैं. विभिन्न विभागों की ओपीडी में उनका चेकअप और इलाज भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय में मरीजों की संख्या घटकर 150 से 200 के बीच आ गई थी. मगर अब स्थिति सामान्य हो गई है. फ्लू के लिए अस्पताल में अलग से ओपीडी की व्यवस्था है. इसके अलावे सभी विभागों में रैपिड कीट के माध्यम से कोरोना जांच की भी सुविधा अस्पताल में शुरू है. इसलिए बिहार के जनता का पीएमसीएच अस्पताल के प्रति विश्वास भी बढ़ा है.

कोविड-19 के लिए 102 बेड का वार्ड
उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी विभागों में इलाज सामान्य रूप से हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अलग से एक 102 बेड का वार्ड है. जहां कोरोना पेशेंट का इलाज होता है. डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से हाल के दिनों में लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

पटना: कोरोना महामारी के रोकथाम के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था. जिस कारण देश भर के कई अस्पतालों के ओपीडी विभाग को एहतियातन बंद कर दिया गया था. लेकिन कुछ एक सरकारी अस्पतालों में ओपीडी विभाग खुले रखे गए थे. लेकिन लॉक डाउन के वक्त ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम थी. लेकिन अनलॉक के बाद ओपीडी में बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का सबब बन रही है.

ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में ईजाफा
पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में प्रदेश में कोरोना कि मामले कम हुए हैं. जिससे पेशेंट में कॉन्फिडेंस लेवल थोड़ा बढ़ा है. अब वह इलाज के लिए या फिर चेकअप कराने के लिए अस्पताल आने से परहेज नहीं कर रहे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय अस्पताल के ओपीडी में 25 से 30 मरीज जहां आते थे. वहीं अब अनलॉक होने के बाद अस्पताल की जनरल और एंडोक्राइन ओपीडी में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 300 से 400 के बीच हो गई है.

पीएमसीएच में रोजाना 1800 पर्ची कट रहे

पीएमसीएच में 1500 से 1800 के करीब ओपीडी की पर्ची कट रहे
पीएमसीएच हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की स्थिति सामान्य हो गई है. प्रतिदिन अस्पताल में 1500 से 1800 के करीब ओपीडी की पर्ची कट रहे हैं. विभिन्न विभागों की ओपीडी में उनका चेकअप और इलाज भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय में मरीजों की संख्या घटकर 150 से 200 के बीच आ गई थी. मगर अब स्थिति सामान्य हो गई है. फ्लू के लिए अस्पताल में अलग से ओपीडी की व्यवस्था है. इसके अलावे सभी विभागों में रैपिड कीट के माध्यम से कोरोना जांच की भी सुविधा अस्पताल में शुरू है. इसलिए बिहार के जनता का पीएमसीएच अस्पताल के प्रति विश्वास भी बढ़ा है.

कोविड-19 के लिए 102 बेड का वार्ड
उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी विभागों में इलाज सामान्य रूप से हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अलग से एक 102 बेड का वार्ड है. जहां कोरोना पेशेंट का इलाज होता है. डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से हाल के दिनों में लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.