पटना: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर (Dinkar Golambar) के पास गुरुवार की देर शाम एक महिला के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. पीड़ित महिला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के पारू की रहने वाली है. पीड़ित महिला का बेटा कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करता है. वह अपने बेटे मिलने और अपना इलाज कराने पति के साथ पटना आयी थी. बताया जाता है कि महिला इलाज कराकर लौट रही थी. पति और बेटा भी महिला के साथ थे.
यह भी पढ़ें- गया: बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद
पीड़ित महिला के पति दिनेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा पनीर लाने के लिए आगे बढ़ा ही था कि पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली. यह घटना काफी भीड़-भाड़ वाले इलाके में घटी. घटना के बाद मौके पर कई लोग जुट गए. सूचना मिलते ही कदमकुआं की पुलिस पहुंची. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात पीड़ित दंपत्ति द्वारा बताए गए हुलिए और बाइक के अनुसार एक युवक को हिरासत लिया और उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पीड़ित दंपत्ति को युवक की पहचान के लिए कदमकुआं थाने बुलाया है. वहीं, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेदांता के पास एक छात्रा से भी मोबाइल छिनतई की घटना घटी है.
यह भी पढ़ें- पटना : गाड़ी में बैठी महिला पार्षद से चेन छिनतई