पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधियों की ओर से किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज मंडी का है. यहां रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. युवक को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
युवक को मारी गई गोली
राजधानी में अपराधियों ने पूजा सामग्री व्यवसायी को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गये. घटना के बाद मंडी के लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल युवक की पहचान हाजीगंज इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय सुमित कुमार के रुप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि घायल युवक से पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा.