ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के वकील के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, 50 लाख की मांगी रंगदारी

बीती रात पटना में बेलगाम अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के घर पर जमकर गोलीबारी की. इस घटना के बाद अधिवक्ता का परिवार दहशत में है. वहीं इस घटना के बाद अधिवक्ता ने फुलवारी शरीफ थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में फायरिंग
पटना में फायरिंग
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:34 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) के अनीसाबाद (Anisabad) स्थित नारायण नगर में बीती रात अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के अधिवक्ता निशा सिंह (Advocate Nisha Singh) के घर पर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने रात करीब 12 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से अधिवक्ता के पूरे परिवार दहशत में है.

ये भी पढ़ें:बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता निशा सिंह ने बताया कि उनके भाई संतोष कुमार माइक्रो रंजन कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. साथ ही सरकारी कॉन्ट्रेक्टर भी हैं. अधिवक्ता ने कहा कि 15 दिन पूर्व एक व्यक्ति ने उनके भाई को कहा था कि इतना बड़ा ठेकेदार हो तो मुझे रंगदारी देना होगा नहीं तो इसका अंजाम तुम्हे भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने उसके बातों को अनसुना कर दिया.

देखें ये वीडियो

जिसके बाद रविवार की रात बदमाशों ने घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. अधिवक्ता ने कहा कि हमलोग अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज होने लगी. एक गोली खिड़की के शीशा को तोड़ते हुए अंदर आ गया. वहीं दो गोली के चलने के निशान दीवार पर हैं. उन्होंने कहा कि गोली चलते ही हमलोग का होश उड़ गया.

अधिवक्ता निशा सिंह ने कहा कि मेरा भतीजा कमरे में सोया था. वह बाल बाल बच गया. उन्होंने कहा कि सभी अपराधी पजेरो से आये हुए थे. जहां अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोली चलाया. जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गया. वहीं अधिवक्ता के भाई ने कहा कि जिस व्यक्ति ने धमकी दिया था. उसकी पहचान हमलोगों ने कर ली है. उसका नाम बंटी है.

इस घटना के बाद पीड़ित ने फुलवारीशरीफ थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है. अधवक्ता का पूरा परिवार इस घटना से भयभीत है. वहीं घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि रात में वकील के घर पर गोली चली है और 50 लाख रंगदारी की मांग करने का आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस

पटना: राजधानी पटना (Patna) के अनीसाबाद (Anisabad) स्थित नारायण नगर में बीती रात अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के अधिवक्ता निशा सिंह (Advocate Nisha Singh) के घर पर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने रात करीब 12 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से अधिवक्ता के पूरे परिवार दहशत में है.

ये भी पढ़ें:बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता निशा सिंह ने बताया कि उनके भाई संतोष कुमार माइक्रो रंजन कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. साथ ही सरकारी कॉन्ट्रेक्टर भी हैं. अधिवक्ता ने कहा कि 15 दिन पूर्व एक व्यक्ति ने उनके भाई को कहा था कि इतना बड़ा ठेकेदार हो तो मुझे रंगदारी देना होगा नहीं तो इसका अंजाम तुम्हे भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने उसके बातों को अनसुना कर दिया.

देखें ये वीडियो

जिसके बाद रविवार की रात बदमाशों ने घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. अधिवक्ता ने कहा कि हमलोग अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज होने लगी. एक गोली खिड़की के शीशा को तोड़ते हुए अंदर आ गया. वहीं दो गोली के चलने के निशान दीवार पर हैं. उन्होंने कहा कि गोली चलते ही हमलोग का होश उड़ गया.

अधिवक्ता निशा सिंह ने कहा कि मेरा भतीजा कमरे में सोया था. वह बाल बाल बच गया. उन्होंने कहा कि सभी अपराधी पजेरो से आये हुए थे. जहां अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोली चलाया. जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गया. वहीं अधिवक्ता के भाई ने कहा कि जिस व्यक्ति ने धमकी दिया था. उसकी पहचान हमलोगों ने कर ली है. उसका नाम बंटी है.

इस घटना के बाद पीड़ित ने फुलवारीशरीफ थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है. अधवक्ता का पूरा परिवार इस घटना से भयभीत है. वहीं घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि रात में वकील के घर पर गोली चली है और 50 लाख रंगदारी की मांग करने का आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.