ETV Bharat / state

पटनाः गोदाम से अपराधियों ने की 50लाख की डकैती, CCTV में कैद हुई तस्वीर - गोदाम में रखे टीवी ले कर भाग गए

पीड़ित का कहना है कि अपराधियों ने हमारे साथ मारपीट की और हथियार से मारकर घायल भी किया. साथ ही बंधक बनाकर गोदाम में रखे टीवी ले कर भाग गए.

लाखों की डकैती
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 8:20 AM IST

पटनाः राजधानी से सटे मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा एनएच-30 के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के गोदाम से अपराधियों ने लाखों की डकैती कर ली. वहीं उन्होंने गोदाम के गार्ड और चालक दोनों के साथ मारपीट की. साथ ही उन्हे बंधक बनाकर, 250 एलसीडी टीवी पिकअप भैन में लेकर भाग गए. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जल्द सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्ताार करने की बात कह रही है.

अपराधियों ने हथियार से मारकर किया घायल
पीड़ित रोहित का कहना है कि अपराधियों ने हमारे साथ मारपीट की और हथियार से मारकर घायल भी किया. साथ ही बंधक बनाकर गोदाम में रखे टीवी लेकर भाग गए. वहीं गोदाम मैनेजर ने बताया कि प्रसाशन मदद की बात कह रहा है. उनका कहना है कि सारा टीवी जल्द बरामद हो जाएगा.

सैमसंग के गोदाम से अपराधियों ने की लाखों की डकैती

सैमसंग के गोदाम से चोरों ने लाखों की चोरी की
वैसे, यह डकैती पुलिस की व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करती है. कैसे अपराधी सैमसंग के गोदाम में घुसकर हथियार का भय दिखाकर गोदाम से पिकअप वैन में 250 एलसीडी टीवी ले कर भाग जाते है और पुलिस को भनक तक नहीं मिलती है. खैर अभी तक पुलिस वरिय अधिकारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

एएसपी का बयान.

मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने पिकअप वैन को बरामद कर लिया है. फिलहाल एएसपी मनीष कुमार ने दावा किया है कि डकैती की सारी टीवी हमलोग बरामद कर लेंगे. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है.

पटनाः राजधानी से सटे मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा एनएच-30 के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के गोदाम से अपराधियों ने लाखों की डकैती कर ली. वहीं उन्होंने गोदाम के गार्ड और चालक दोनों के साथ मारपीट की. साथ ही उन्हे बंधक बनाकर, 250 एलसीडी टीवी पिकअप भैन में लेकर भाग गए. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जल्द सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्ताार करने की बात कह रही है.

अपराधियों ने हथियार से मारकर किया घायल
पीड़ित रोहित का कहना है कि अपराधियों ने हमारे साथ मारपीट की और हथियार से मारकर घायल भी किया. साथ ही बंधक बनाकर गोदाम में रखे टीवी लेकर भाग गए. वहीं गोदाम मैनेजर ने बताया कि प्रसाशन मदद की बात कह रहा है. उनका कहना है कि सारा टीवी जल्द बरामद हो जाएगा.

सैमसंग के गोदाम से अपराधियों ने की लाखों की डकैती

सैमसंग के गोदाम से चोरों ने लाखों की चोरी की
वैसे, यह डकैती पुलिस की व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करती है. कैसे अपराधी सैमसंग के गोदाम में घुसकर हथियार का भय दिखाकर गोदाम से पिकअप वैन में 250 एलसीडी टीवी ले कर भाग जाते है और पुलिस को भनक तक नहीं मिलती है. खैर अभी तक पुलिस वरिय अधिकारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

एएसपी का बयान.

मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने पिकअप वैन को बरामद कर लिया है. फिलहाल एएसपी मनीष कुमार ने दावा किया है कि डकैती की सारी टीवी हमलोग बरामद कर लेंगे. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है.

Intro:लाखो की डकैती।


Body:स्टोरी:-लाखो की डकैती।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-22-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा एनएच-30 के सटे एक सैमसंग गोदाम में चार पाँच की संख्या में आये अपराधियो ने गार्ड और चालक दोनों के साथ मारपीट कर बंधक बनाया और 250 एलसीडी टीवी पिकअप भैन में लेकर चला गया।सभी अपराधी हथियार बन्द थे जो हथियार के बल पर चालक को बंधक बनाया और उसका हाथ-पैर बाँधकर उसे रूम में बंद कर दिया।यह डकैती पुलिस की वेवस्था तथा रात्रि गस्ती पर कई सवालिया निशान खड़ा करती है जो सैमसंग गोदाम में घुसकर हथियार का भय दिखाकर गोदाम से पिकअप भैन में 250 एलसीडी टीवी ले जाता है और पुलिस को भनक तक नही मिलती है।खैर अभी तक पुलिस बरिय अधिकारी का हवालादेकर अपना पल्ला झाड़ ले रही है।प्रत्येक्ष दर्शी रोहित ने बताया की मुझे हाथपैर बांध कर गोदाम में रखे टीवी ले गया मुझे और गार्ड के साथ मारपीट किया बन्धकबनाकर हथियार से मारकर मुझे घायल किया बही गोदाम मैनेजर ने बताया कि प्रसाशन हमे मदद की बात कह रही है कि आपका सारा टीवी जल्द बरामद हो जाएगा।
बाईट(अजय सिंह-मैनेजर और रोहित-परतेक्ष्दर्शी)


Conclusion:लाखो की डकैती से परेसान है पटना पुलिस)
Last Updated : Oct 23, 2019, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.