पटना: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुई गोलियां दागीं. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मी इस दौरान बाल-बाल बच गए.
पूरा मामला दुल्हिन बाजार थाना के बिहटा पालीगंज, SH 2 पथ पर कल्याणपुर मोड़ के पास का है. अपराधी अपनी कार छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने अपराधियों की गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस दौरान कार से एक कट्टा, 5 जीवित कारतूस, शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.
बताया गया है कि सघन चकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी चेकिंग के लिए एक कार को रोका गया. जिसके बाद अपराधियों ने डीएसपी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. फिलहाल पालीगंज डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की घेराबंदी की गई है.