पटना : बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल किया और फरार हो गए. यह घटना दानापुर सगुना मोड़ स्थित आदर्श नगर कॉलानी की है. गोली लगने से घायल युवक की पहचना आदर्श काॅलोनी निवासी दिलीप कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंशुमान उर्फ गोलू के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, कंधे में लगी गोली
राजधानी में अपराधी बेखौफ : राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी. घटना दानापुर के सगुना मोड़ के आदर्श नगर की है. यहां अपराधियों ने गोलू नाम के एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. गोलू के पिता ने बताया कि उसे अस्पताल से फोन आया था कि उसके बेटे को गोली लग गई है. इसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे.
"गोलू घर से किसी काम के लिए निकला था. उसके घर से निकलने के 20 मिनट बाद मुझे अस्पताल से कॉल आया कि आपका पुत्र अंशुमान को दो लोग अस्पताल में भर्ती कराकर निकल गए हैं. गोलू को जबड़े में गोली लगा हुआ है."- दिलीप कुमार सिंह, जख्मी के पिता
जबड़े में फंसी है गोली : गोली को निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है. अपराधियों ने उसके जबड़े में गोली मारकर जख्मी कर दिया है. अभी उसकी स्थिति गंभीर है. गोली अभी तक जबड़े में फंसी हुई है. दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गोलू को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है. निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
"मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.मामले की छानबीन की जा रही है".- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर