पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. दरअसल, 31 जुलाई को बीजेपी नेता निलेश मुखिया को घर से कार्यालय जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका अभी इलाज चल रहा है. अब उनकी पत्नी सुचित्रा देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर दो दिनों में अपराधी गिरफ्तार नहीं किये जाते हैं तो चक्का जाम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Patna Crime : निलेश मुखिया गोलीकांड में नया CCTV फुटेज आया सामने.. घर के पास से ही पीछे लग गए थे अपराधी
पत्नी ने दिया सरकार को अल्टीमेटम : शुक्रवार को निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मीटिंग की और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा देवी ने सरकार से गुहार लगाई है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी उनके साथ थे और सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
"जल्द से जल्द मेरे पति पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. नहीं तो हम लोग विवश होकर सरकार के खिलाफ रोड पर उतरेंगे."- सुचित्रा देवी, पत्नी निलेश मुखिया सह पार्षद
रविशंकर प्रसाद ने निलेश मुखिया की पत्नी से की मुलाकात : वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी निलेश मुखिया की पत्नी से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज है आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं.रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इस बात को लेकर बिहार के डीजीपी तथा पटना के एसएसपी से मिलेंगे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग करेंगे. सूबे में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.
"निलेश मुखिया पर हुई कातिलाना हमले से पूरा पटना स्तब्ध है. नीतीश कुमार की सरकार में क्या हो रहा है कि दिनदहाड़े राजधानी में गोली मारी जा रही है. आखिर पुलिस क्या कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही. नीतीश बाबू आपका कौन सा राज है. आप सिर्फ देश घूमेंगे और पटना में लोग मारे जा रहे हैं." - रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
क्या है मामला : 31 जुलाई को 10:30 बजे दिन में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सह पार्षद पति निलेश मुखिया को घर से ऑफिस जाने के क्रम में ऑफिस के गेट के पास ही अपराधियों ने गोलियों का निशाना बनाया. उन्हें एक के बाद एक सात से आठ गोलियां मारी गई. इसके बाद उनकी हालत गंभीर है और पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना को अंजाम देते बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं.