पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में खगौल थाना के सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार का एक दुकानदार से पिस्तौल का भय दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दुकानदार के काउंटर पर दरोगा अपना सर्विस रिवाल्वर रखता है और फिर आराम से अपने पास रख लेता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह दुकानदार को पुलिस होने का अपना वर्चस्व दिखा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Madhubani में घूस लेते ASI का वीडियो वायरल, SP ने एएसआई को किया निलंबित
पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल: फुलवारी शरीफ में चंदन नाम के शख्स की मिठाई की दुकान है. ये दुकान फुलवारी स्टेशन के पास है. जहां पहुंचकर सब इंस्पेक्टर दुकानदार को धमकाया जा रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर किस तरह से पिस्टल को पहले काउंटर पर रखता है. उसके बाद वापस अपने पास रखता है. फिर पिस्टल की कॉक चढ़ाता है. इस दौरान दुकान में कुछ और लोग भी हैं.
दारोगा पर उठ रहे सवाल: बताया जाता है कि एसआई शांतनु कुमार अपना सर्विस पिस्टल लेकर के पहुंचा था. मिठाई दुकानदार से जमीन खारिद-बिक्री विवाद को लेकर वह वहां पहुंचा था. पुलिस अपने महिला साथी के साथ वहां पहुंचा था. वीडियो में सब इंस्पेक्टर दुकानदार को पिस्टल का भय दिखाकर बातें करते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह से वीडियो सामने आया है, उससे यही लगता है कि खगौल थाना का दरोगा अपने सरकारी पिस्टल का दुरुपयोग कर रहा है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि इस तरह से अपना सर्विस पिस्टल को निजी कार्य के लिए प्रदर्शन करना अवैध नहीं है क्या?