पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह बीजेपी नेता निलेश मुखिया को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नीलेश मुखिया को गोली मारने के मामले में दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान मो. राजा और सैयद के रूप में की गयी. इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Watch Video : देखिए किस तरह BJP नेता निलेश मुखिया को गोलियों से भूना गया
नामजद अभियुक्तों की संलिप्तताः पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पार्षद पति निलेश मुखिया की हत्या के प्रयास मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 4 मैगजीन और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी है. इस कांड में लाइनर सहित कुल 6 अपराधी शामिल थे. नामजद पप्पू राय, धप्पू राय और गोरखराय की संलिप्तता भी सामने आयी है."
डेढ़ माह से कर रहा था रेकीः अपराधियों ने हत्या के लिए सुपारी लेने की बात स्वीकार की है. पटना एसएसपी ने बताया है कि पकड़ में आए दोनों शूटर पटना सिटी के रहने वाले हैं. फिलहाल घटना में शामिल चार अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पटना पुलिस कर रही है. पटना एसएसपी की मानें तो लगभग डेढ़ महीने की रेकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था.
क्या था मामलाः पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पार्षद पति निलेश मुखिया सह भाजपा नेता 31 जुलाई को घर से कार्यालय जा रहे थे. जैसे ही निलेश कुमार ऑफिस के समीप गाड़ी रोकते हैं, शूटरों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने सात गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. पार्षद पति को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. फिलहाल, दिल्ली में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.