ETV Bharat / state

Patna Crime News: कलयुगी पुत्र ने रॉड से पीट पीटकर मां की हत्या की, गिरफ्तार - मां की हत्या का आरोपी बेट गिरफ्तार

पटना सिटी के आमलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में एक कलयुगी पुत्र ने रिश्ते को शर्मशार करते हुए अपनी की मां की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि संपत्ति के विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया है.

Patna Crime News
Patna Crime News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 10:35 PM IST

पटना: राजधानी के पटनासिटी, आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में एक कलयुगी पुत्र ने रॉड से पीट पीटकर मां की हत्या कर दी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. हालांकि, मृत महिला की बेटी ने बताया कि उसके बड़े भाई ने संपत्ति के लिए मां की हत्या कर दी. सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, जबड़े में फंसी गोली

क्या है मामलाः मृत महिला की पहचान तारा देवी के रूप में हुई. मृत महिला के भतीजा मनोज भट्ट (पति के भाई का बेटा) ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब चाची के पोता ने उसे आवाज दिया. बच्चे ने कहा कि पापा ने दादी को मार डाला. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गये. सभी मिलकर घर में पहुंचे तो अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर वे लोग जब अंदर गये तो देखा कि उसकी चाची गिरी पड़ी थी. सिर से खून निकल रहा था.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः आसपास के लोगों ने मिलकर जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर परिजनों की चीख पुकार मच गयी. मनोज ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उसका चचेरा भाई एक कमरे में अपनी पत्नी के साथ खुद को बंद कर लिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांचः इस घटना से पूरे इलाके में हरकंप मच गया. लोगों का कहना था कि एक तरफ पोता और बहू चिल्लाते रहे लेकिन, वहीं दूसरी ओर कलयुगी पुत्र सारी हैवानियत पार करते हुए अपनी मां को लोहे का रॉड से सिर पर मार दिया. फिलहाल इस घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया. कुछ लोग इस बात की भी अंदेशा जता रहे हैं कि आरोपी नशे का आदी होगा, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

पटना: राजधानी के पटनासिटी, आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में एक कलयुगी पुत्र ने रॉड से पीट पीटकर मां की हत्या कर दी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. हालांकि, मृत महिला की बेटी ने बताया कि उसके बड़े भाई ने संपत्ति के लिए मां की हत्या कर दी. सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, जबड़े में फंसी गोली

क्या है मामलाः मृत महिला की पहचान तारा देवी के रूप में हुई. मृत महिला के भतीजा मनोज भट्ट (पति के भाई का बेटा) ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब चाची के पोता ने उसे आवाज दिया. बच्चे ने कहा कि पापा ने दादी को मार डाला. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गये. सभी मिलकर घर में पहुंचे तो अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर वे लोग जब अंदर गये तो देखा कि उसकी चाची गिरी पड़ी थी. सिर से खून निकल रहा था.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः आसपास के लोगों ने मिलकर जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर परिजनों की चीख पुकार मच गयी. मनोज ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उसका चचेरा भाई एक कमरे में अपनी पत्नी के साथ खुद को बंद कर लिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांचः इस घटना से पूरे इलाके में हरकंप मच गया. लोगों का कहना था कि एक तरफ पोता और बहू चिल्लाते रहे लेकिन, वहीं दूसरी ओर कलयुगी पुत्र सारी हैवानियत पार करते हुए अपनी मां को लोहे का रॉड से सिर पर मार दिया. फिलहाल इस घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया. कुछ लोग इस बात की भी अंदेशा जता रहे हैं कि आरोपी नशे का आदी होगा, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.