पटनाः पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतक का नाम सुभाष पासवान बताया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Murder In Patna: युवक की गोली मारकर हत्या, बालू रंगदारी को लेकर दिया वारदात को अंजाम
पटना में पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या : जानकारी के मुताबिक थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक घर में घुस कर अपराधियों ने 45 वर्षीय सुभाष पासवान की हत्या कर दी. घटना के बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने इमामगंज पहुंचकर घटना पूरी घटना की जानकारी ली. सुभाष पासवान इमामगंज पंचायत का पूर्व उपसरपंच भी रह चुका है.
शराब पीने के बहाने घर से बुलायाः बाताया जाता है कि शराब पीने के बहाने सुभाष को बुलाया गया था, फिर उसी घर में जहां वो शराब पीने गया था वहीं कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी. सुभाष का अपना घर भी इमामगंज बाजार में ही है. जिस घर में सुभाष गया था वो सुशील कुमार का घर बताया गया है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने सुशील कुमार को हिरासत में ले लिया है.
"सुभाष का शव इमामगंज बाजार के रहने वाले सुशील कुमार के घर से बरामद किया गया है. उसे शराब पीने के लिए बुलाया गया था फिर वहीं गोली मारकर उसकी हत्या की गई. सुशील कुमार पेशे से शिक्षक है. घटना की जांच चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा"- प्रीतम कुमार, डीएसपी पालीगंज