पटना: राजधानी पटना जिले के दानापुर में बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर चार लाखा 22 हजार रुपये उड़ा लिये. दानापुर सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज दो सौ गज की दूरी पर दिनदहाड़े मॉल के नीचे खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाश रुपये भरा बैग लेकर चंपत हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से 5 लाख की छिनतई, बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था
थाने में दी लिखित शिकायतः इस वारदात के संबंध में नीरज सिन्हा ने दानापुर थाना में लिखित शिकायत की है. कार मालिक ने नारियल पानी बेचने वाले दो रेहड़ीवालों पर घटना में मिलीभगत होने की आशंका जताते हुए उन्हें पकड़ कर सगुना पुलिस को सौंप दिया है. लिखित शिकायत में नीरज ने बताया कि अपनी गाड़ी सगुना मोड़ पर मॉल के नीचे खड़ी कर दुकान में कुछ समान खरीदने गया था. थोड़ी देर बाद आया तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी की सीट पर रखा हुआ बैग गायब है.
"नीरज सिन्हा ने लिखित शिकायत दी है कि उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर चार लाख 22 हजार रुपये व एटीएम समेत अन्य सामान चोरी कर ली गयी है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके."- मुकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव फुटेजः नीरज ने बताया कि बैग में 4.22 लाख नकद रुपये, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान भी चोरी कर ले गये. उन्होंने शक के आधार पर नारियल पानी बेचने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.