ETV Bharat / state

Patna Kidnapping: 'अंधेरे कमरे में बंद हूं, बचा लो...', पटना में BA छात्रा को दिनदहाड़े उठाया, फोन कॉल से मचा हड़कंप - ईटीवी भारत बिहार

पटना में कॉलेज छात्रा का अपहरण कर लिया गया. छात्रा ने परिजनों से फोन कर बचाने की बात कही है. छात्रा के फोन कॉल के अनुसार उसके साथ 5 लड़की है, जिसे अंधेरे कमरे में बंद कर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:25 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में फोन कॉल से पुलिस में हड़कंप मचा है. दरअसल, एक कॉलेज की छात्रा ने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि 'मुझे बचा लो, मेरी किडनी बेच देंगे'. इसके बाद पुलिस विभाग में छात्रा की खोजबीन में जुट गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्रा का अपहरण किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: दो साल के बच्चे को अगवा कर बेच दिया था एक लाख में, वैशाली से बरामद, 5 गिरफ्तार

पटना में छात्रा का अपहरणः मामला (kidnapping of girl student in patna) मेहंदीगंज थाना के मंसाराम अखाड़ा का है. परिजनों के अनुसार छात्रा 31 जुलाई को BA में एडमिशन के लिए ओरिएंटल कॉलेज (Oriental College Patna) गई थी. इसके बाद से लापता है. छात्रा की बहन ने बताया कि कॉलेज जाते समय सुबह 11ः40 बजे उसकी फोन से बात हुई थी. उसने कहा था कि जरूत पड़ेगी तो उसे बुलाएगी. काफी देर फोन नहीं आने के बाद कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था.

फोन कर मदद की लगाई गुहारः छात्रा की बहन ने बताया कि वह काफी देर तक फोन लगाती रही. दोपहर के 1ः50 बजे फोन लगा तो छात्रा बहन से मदद की बात कही. पीछे से किसी लड़का का आवाज आ रहा था, जो फोन काटने की बात कर रहा था. इसके बाद उसका फोन कट गया. कॉलेज जाकर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई. शाम में 4ः38 बजे फिर फोन आया, जिसमें छात्रा ने परिजनों से बचाने की बात कही थी.

छात्रा ने किडनी निकालने की बात कहीः बहन के अनुसार, छात्रा ने कहा कि वह एक अंधेरे कमरे में बंद है, उसे कुछ नहीं पता है कि वह कहां है. उसके साथ 5 लड़की और है. उसने यह भी बताया कि जो लोग उसे पकड़ कर लाए हैं वे किडनी निकालने की बात कर रहे हैं. छात्रा फोन पर काफी रो रही थी. इसके बाद फोन कट गया, तब से मोबाइल बंद आ रहा है. परिजनों को छात्रा का अपहरण करने की आशंका है.

"कॉलेज जाते समय बहन ने फोन की थी. उसने मदद के लिए कॉलेज बुलाई थी. काफी देर फोन नहीं आने पर ल किया तो फोन बंद था. फिर 1ः50 बजे फोन आया. बहन ने बचाने की बात कही थी. इसके बाद फोन कट गया. फिर शाम में फोन आया, जिसमें उसने किडनेप करने की बात कही. उसके साथ पांच और लड़की है. अपराधी किडनी निकालने की बात कर रहे हैं. उसे ऑफिस में एक लड़के ने धमकी दी थी." -छात्रा की बहन

एक आरोपी गिरफ्तारः इधर, पुलिस ने एक लड़के को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिसने छात्रा को घर से उठा लेने की धमकी दी थी. छात्रा एक डाटा इंट्री की नौकरी के लिए 7 दिनों की ट्रेनिंग करने के लिए गई थी. वहीं पर इस लड़के ने धमकी दी थी कि नौकरी छोड़ोगी तो घर से दिनदहाड़े उठवा लेंगे. इसी बात को लेकर पुलिस ने इस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा का लापता हुए 24 घंटे हो गएः इधर, पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. छात्रा का लापता हुए 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. इधर, पुलिस मामले को प्रेप प्रसंग की नजर से भी देख रही है.

"कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ है. जिस मोबाइल से बात हुई है, उसका लोकेशन पटना जंक्शन के आसपास बताया जा रहा है. जंक्शन के आसपास के कई होटलों में छापेमारी की गई है, लेकिन फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. लोकेशन के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है." -ध्रमेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, मेहंदीगंज

पटनाः बिहार के पटना में फोन कॉल से पुलिस में हड़कंप मचा है. दरअसल, एक कॉलेज की छात्रा ने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि 'मुझे बचा लो, मेरी किडनी बेच देंगे'. इसके बाद पुलिस विभाग में छात्रा की खोजबीन में जुट गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्रा का अपहरण किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: दो साल के बच्चे को अगवा कर बेच दिया था एक लाख में, वैशाली से बरामद, 5 गिरफ्तार

पटना में छात्रा का अपहरणः मामला (kidnapping of girl student in patna) मेहंदीगंज थाना के मंसाराम अखाड़ा का है. परिजनों के अनुसार छात्रा 31 जुलाई को BA में एडमिशन के लिए ओरिएंटल कॉलेज (Oriental College Patna) गई थी. इसके बाद से लापता है. छात्रा की बहन ने बताया कि कॉलेज जाते समय सुबह 11ः40 बजे उसकी फोन से बात हुई थी. उसने कहा था कि जरूत पड़ेगी तो उसे बुलाएगी. काफी देर फोन नहीं आने के बाद कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था.

फोन कर मदद की लगाई गुहारः छात्रा की बहन ने बताया कि वह काफी देर तक फोन लगाती रही. दोपहर के 1ः50 बजे फोन लगा तो छात्रा बहन से मदद की बात कही. पीछे से किसी लड़का का आवाज आ रहा था, जो फोन काटने की बात कर रहा था. इसके बाद उसका फोन कट गया. कॉलेज जाकर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई. शाम में 4ः38 बजे फिर फोन आया, जिसमें छात्रा ने परिजनों से बचाने की बात कही थी.

छात्रा ने किडनी निकालने की बात कहीः बहन के अनुसार, छात्रा ने कहा कि वह एक अंधेरे कमरे में बंद है, उसे कुछ नहीं पता है कि वह कहां है. उसके साथ 5 लड़की और है. उसने यह भी बताया कि जो लोग उसे पकड़ कर लाए हैं वे किडनी निकालने की बात कर रहे हैं. छात्रा फोन पर काफी रो रही थी. इसके बाद फोन कट गया, तब से मोबाइल बंद आ रहा है. परिजनों को छात्रा का अपहरण करने की आशंका है.

"कॉलेज जाते समय बहन ने फोन की थी. उसने मदद के लिए कॉलेज बुलाई थी. काफी देर फोन नहीं आने पर ल किया तो फोन बंद था. फिर 1ः50 बजे फोन आया. बहन ने बचाने की बात कही थी. इसके बाद फोन कट गया. फिर शाम में फोन आया, जिसमें उसने किडनेप करने की बात कही. उसके साथ पांच और लड़की है. अपराधी किडनी निकालने की बात कर रहे हैं. उसे ऑफिस में एक लड़के ने धमकी दी थी." -छात्रा की बहन

एक आरोपी गिरफ्तारः इधर, पुलिस ने एक लड़के को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिसने छात्रा को घर से उठा लेने की धमकी दी थी. छात्रा एक डाटा इंट्री की नौकरी के लिए 7 दिनों की ट्रेनिंग करने के लिए गई थी. वहीं पर इस लड़के ने धमकी दी थी कि नौकरी छोड़ोगी तो घर से दिनदहाड़े उठवा लेंगे. इसी बात को लेकर पुलिस ने इस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा का लापता हुए 24 घंटे हो गएः इधर, पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. छात्रा का लापता हुए 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. इधर, पुलिस मामले को प्रेप प्रसंग की नजर से भी देख रही है.

"कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ है. जिस मोबाइल से बात हुई है, उसका लोकेशन पटना जंक्शन के आसपास बताया जा रहा है. जंक्शन के आसपास के कई होटलों में छापेमारी की गई है, लेकिन फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. लोकेशन के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है." -ध्रमेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, मेहंदीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.