पटनाः बिहार के पटना में ठगी का मामला सामने आया है. फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला की सूझबूझ से फर्जी पुलिस पकड़े गए. जैसे ही ठग को पता चला कि वह पकड़ा गया, वैसे ही उल्टे पैर वहां से फरार हो गया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस में इसकी शिकायत की गई है. मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना का है,
यह भी पढ़ेंः Siwan News: दारोगा की वर्दी पहनकर ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी महिला, डायल 112 की टीम ने किया गिरफ्तार
पटना ठगी का प्रयासः शास्त्रीनगर के कामरान खान की ओर से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके अनुसार उनकी पत्नी से ठगी का प्रयास किया गया. वे शास्त्रीनगर के एक अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. जिस समय वे घर पर नहीं थे, उस समय एक अपराधी अपार्टमेंट के सिक्युरिटी गार्ड को अपना धौंस दिखाते हुए अपने आप को शास्त्रीनगर का थानेदार बतया. इसके बाद फ्लैट में जा घुसा. उनकी पत्नी घर में अकेले थी, उसी दौरान ठगी करने का प्रयास किया गया.
डेढ़ लाख रुपए की डिमांडः कामरान की पत्नी को केस को मैनेज करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की गई. उन्हें जब फर्जी पुलिस अधिकारी पर शक हुआ तो पहचान पत्र की मांग की गई. इसके बाद ठग युवक उलटे पांव गार्ड के साथ लिफ्ट से उतर फरार हो गया है. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. घर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसः सीसीटीवी कैमरे देखा गया कि गार्ड के साथ रेड वाइट चेक टीशर्ट में फर्जी पुलिस अधिकारी के नाम पर ठगी करने वाले युवक फ्लैट में आ रहा है. गनीमत रह कि महिला की सूझबूझ ने डेढ़ लाख की ठगी को नाकाम किया है. फिलहाल इस मामले की लिखित शिकायत कामरान खान ने शास्त्रीनगर थाने में की है. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जदयू नेता से ठगी हो चुकी हैः बता दें कि बिहार में ठगी के नए नए तरीके अपराधियों के द्वारा अपनाया जा रहा है. साइबर ठगी से निपटने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है. उसी कड़ी में अब अपराधी पुलिस बनकर ठगी करते नजर आ रहे हैं. बता दे पिछले दिनों पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो अपराधियों के द्वारा पुलिस बनकर जदयू नेता से उनके सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट की ठगी कर ली थी.