ETV Bharat / state

पटना में छात्रा हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार, कोचिंग जाने के दौरान सरेराह मारी थी गोली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 10:35 AM IST

Masaurhi Girl Student Murder Case : पटना के मसौढ़ी में छात्रा की हत्या मामले में हत्यारा गिरफ्तार हो चुका है. उसके साथ 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे पूछताछ चल रही है.

हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड में एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के दौरान छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

छात्रा हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तारः बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी निवास कुमार उर्फ फंटूश पिछले कई दिनों से छात्रा से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था, लड़की के लगातार विरोध करने के बाद निवास कुमार ने छात्रा की हत्या करने की साजिश रची और फिर उसे सरेराह उसे गोली मार दी. पटना के सिटी एसपी इस मामले में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे.

छात्रा को दौड़ाकर कनपट्टी में मारी थी गोलीः बता दें कि बीते 11 दिसंबर को मसौढ़ी में आरोपी निवास कुमार ने छात्रा को उस समय गोली मार दी थी, जब वो पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ छात्रा को दौड़ाकर कनपट्टी में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला एक तरफा प्यार का बताया गया है.

नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी छात्राः मृतका के बारे में बताया जाता है कि वो चपौर पंचायत के काजीचक गांव की रहने वाली थी. जो मसौढ़ी के तारेगना डीह में अपने नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. रोज की तरह बीते सोमवार को भी वह कोचिंग जा रही थी, उसी समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. अभी भी लोग अपनी बच्चियों को लेकर डरे और सहमें नजर आ रहे हैं. हालांकि अब धीरे-धीर स्थिति समान्य हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड में एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के दौरान छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

छात्रा हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तारः बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी निवास कुमार उर्फ फंटूश पिछले कई दिनों से छात्रा से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था, लड़की के लगातार विरोध करने के बाद निवास कुमार ने छात्रा की हत्या करने की साजिश रची और फिर उसे सरेराह उसे गोली मार दी. पटना के सिटी एसपी इस मामले में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे.

छात्रा को दौड़ाकर कनपट्टी में मारी थी गोलीः बता दें कि बीते 11 दिसंबर को मसौढ़ी में आरोपी निवास कुमार ने छात्रा को उस समय गोली मार दी थी, जब वो पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ छात्रा को दौड़ाकर कनपट्टी में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला एक तरफा प्यार का बताया गया है.

नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी छात्राः मृतका के बारे में बताया जाता है कि वो चपौर पंचायत के काजीचक गांव की रहने वाली थी. जो मसौढ़ी के तारेगना डीह में अपने नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. रोज की तरह बीते सोमवार को भी वह कोचिंग जा रही थी, उसी समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. अभी भी लोग अपनी बच्चियों को लेकर डरे और सहमें नजर आ रहे हैं. हालांकि अब धीरे-धीर स्थिति समान्य हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Last Updated : Dec 13, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.