पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है. महागठबंधन के सभी घटक दल इन दिनों संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं. सभी ने चुनाव प्रचार और नॉमिनेशन में एकजुटता दिखाने की भी बात कही है.
बता दें कि कन्हैया कुमार को लेकर के हर समय मामला कहीं ना कहीं फसता दिखता है. दरअसल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आए हैं. लेकिन पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कन्हैया कुमार सिर्फ वहीं जाएंगे जहां पार्टी तय करेगी.
पार्टी तय करेगी, कन्हैया कहां करेंगे प्रचार
सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने बताया कि सीपीआई और सीपीआईएम के नॉमिनेशन में कन्हैया कुमार शामिल होंगे. यदि किसी दल को उनकी आवश्यकता है तो वह आमंत्रण दें. उसके बाद पार्टी विचार करेगी कि कन्हैया कुमार कहां जाएंगे. तो कहीं ना कहीं कह तो रहे हैं कि सभी एक साथ हैं चुनाव प्रचार करेंगे. लेकिन कन्हैया कुमार के मामले में ऐसा नहीं दिख रहा है. कन्हैया कुमार के मसले पर पार्टी का स्टैंड भी अलग है.