पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है की कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत आगामी 16 जनवरी से हो रही है. लेकिन देश के हर नागरिक को यह टीका मुफ्त में लगाया जाए इसकी सरकार गारंटी करें.
ट्रायल रन पर सवाल उठाया
वहीं, ट्रायल रन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो ट्रायल रन हुआ है उसमें कई लोगों की तबीयत बिगड़ी है और कुछ लोगों के मरने की भी खबर आई है. इसलिए सरकार इस मामले में जल्दबाजी ना करें. अगर कोई खामियां रही है तो उसे दूर करके पूरी तरीके से आश्वस्त होकर ही दिखा दिया जाए.
मुफ्त टीके की सरकार गारंटी करें
अमेरिका में 40% लोगों ने टीका लेने से इनकार कर दिया है क्योंकि उसमें काफी खामियां आ रही हैं. इसलिए सरकार इस पर ध्यान दें और जल्दबाजी न करें. वाह वाही लूटने के लिए सरकार जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ ना करें. इस मामले को लेकर पूरी संवेदनशीलता के साथ सरकार कार्य करें और देश के हर एक नागरिक को मुफ्त में सुरक्षित टीका लगवाने की गारंटी करें.