पटना: भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है. जिससे कोरोना और बाढ़ के बीच चुनाव के लिए माहौल को प्रतिकुल बताया है. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बताया कि बिहार में अभी स्थिति चुनाव के अनुकूल नहीं है. लोग कोरोनावायरस और बाढ़ से पूरी तरह त्रस्त हैं. चुनाव कराने या नहीं कराने का फैसला आयोग के हाथ में है.
आयोग को सौंपी 5 सूत्री मांग
धीरेंद्र झा ने बताया कि आयोग ने चुनाव कराने का फैसला किय है, लेकिन लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है. चुनाव कोरोना विस्फोट का कारण ना बन जाए, इसलिए हमने अपनी 5 सूत्री मांगों को आयोग के समक्ष रखा है. आयोग प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की की संख्या जो एक हजार तय की है, उसे ढाई सौ करें. पोस्टल बैलट के प्रावधान में कोई परिवर्तन ना किया जाए. उसे पूर्व की भांति ही रखा जाए.
मतदाताओं की सुरक्षा की मांग
पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के लिए ही बूथों पर अलग से व्यवस्था की जाए. क्योंकि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, अगर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाएगी तो बिहार की काफी बड़ी आबादी इससे प्रभावित हो सकती है. हमने पहले भी चुनाव आयोग को सुझाव सौंपे थे. आज एक बार फिर ज्ञापन सौंपा है. आयोग से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.