पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी स्थिति काफी भयावह हो गई है. लोगों को कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है तो कहीं बेड उपलब्ध नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए फोन नंबरों में से कई नंबर बंद हैं.
यह भी पढ़ें- 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए संजीवनी एप्लीकेशन से सभी लोगों को मदद नहीं मिल रही है. एप्लीकेशन में कुछ और जानकारी दी जाती है और अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ और जानकारी मिलती है. ऐसे में लोग काफी परेशान हैं. लोगों की परेशानियों का समाधान करने और जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों को मदद पहुंचाने के लिए भाकपा माले ने कोविड हेल्पलाइन सेंटर की शुरुआत की.
अब तक करीब 200 फोन कॉल आ चुके हैं. लोगों को सबसे ज्यादा बेड और ऑक्सीजन की समस्या हो रही है. अब तक 6 लोगों को हमने अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया है और 12 लोगों को ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई है. अभी सबसे बड़ी समस्या यह है कि लगभग सभी अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऐसे में लोग ज्यादातर बेड के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना मकसद
हेल्पलाइन सेंटर में मौजूद एक्टू के सचिव रणविजय कुमार ने कहा "हेल्पलाइन सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचे. सही जानकारी मिलने से लोगों की काफी मदद हो जाती है. हमारा प्रयास है कि सही समय पर हम लोगों को सही जानकारी दे सकें और अधिक से अधिक लोगों की मदद करें ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन को ज्यादा भटकना न पड़े."
"सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अधिक बेड की उपलब्धता की जाए. ऑक्सीजन के लिए भी कुछ ठोस कदम उठाया जाना चाहिए."- रणविजय कुमार, सचिव, एक्टू
ये हैं हेल्पलाइन सेंटर के नंबर
1- 97097 43873 - हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता और एम्बुलेंस सेवा के लिए
2- 72094 74646 - ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए
3- 78700 07960 - दवा व भोजन के लिए
हेल्पलाइन सेंटर की सुविधा चौबीसों घंटे और सातों दिन मिलेगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ट्विटर हेल्प लाइन के लिए @CPIMLcovid_help अकाउंट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: CM नीतीश का बड़ा आदेश, अहमदाबाद से विशेष विमान से लाया जायेगा 'रेमेडिसिविर' इंजेक्शन