पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज वाला यूपी मॉडल भाजपा बिहार में भी लागू करना चाहती है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि आरएसएस ने बिहार में भी अपना कब्जा जमा लिया है.
सीपीआई नेता ने कहा कि भाजपा पूरी तरह आरएसएस के इशारे पर कार्य करती है. अब बिहार में भी यूपी मॉडल लागू करने की तैयारी चल रही है. बिहार में दो-दो डिप्टी सीएम बना दिए गए. लेकिन "क्या इससे बिहार की जनता को लाभ मिलेगा?". कैबिनेट का जिस तरीके से विस्तार हो रहा है. उसमें नीतीश सरकार खुद अपने आप को कटघरे में खड़ी कर रही है.
रामनरेश पांडे ने कहा कि जनता ने इस चुनाव में परिवर्तन का मूड बनाया था. लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा ने जनता के जनादेश को चुरा कर बिहार में अपनी सरकार बना ली. सीपीआई सचिव ने कहा कि भाजपा की रणनीति हमें पहले से मालूम थी. इसलिए चुनाव के पहले भी हमने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनाती है तो वह यूपी मॉडल बिहार में जरूर लागू करेंगे. वही हो भी रहा है. जनता विरोधी सरकार जनता का शोषण करने की फिर से तैयारी कर रही है. लेकिन पार्टी ऐसा होने नहीं देगी. जनता के लिए हम पहले भी लड़ते आए हैं. आगे भी लड़ेंगे.