पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद कानून बनाए जाने और बिहार में लागू करने के मामले पर सियासत काफी तेज हो गई है. इस मामले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने बताया कि यह भाजपा की साजिश है.
'लव जिहाद पर मुसलमानों को टारगेट'
'बीजेपी सांप्रदायिक विभाजन कि नीति के तहत कार्य कर रही है. यह मुसलमानों को टारगेट करने की नीति है. बिहार में अधिक सीट जीतने की वजह से बीजेपी उत्साहित है. इसी का नतीजा है कि उनके नेता और मंत्री कुछ भी बयान बाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार के कमजोर होने का यह नतीजा है कि भाजपा हावी हो रही है.'-रामबाबू कुमार, नेता ,सीपीआई
'भाजपा की राजनीति देश के लिए खतरा'
'नीतीश कुमार के लिए यह टेस्टिंग समय है. अब देखना यह है कि नीतीश कुमार अपने पहले की तरह स्टैंड पर कायम रहते हैं या बदलाव आता है. अगर नीतीश कुमार ने सही निर्णय लिया तो यह भाजपा के लिए खतरे की घंटी होगी. भाजपा जो राजनीति कर रही है वह बिहार ही नहीं बल्कि देश के लिए काफी खतरनाक है.' - रामबाबू कुमार, नेता ,सीपीआई
लव जिहाद पर यह था बयान- गिरिराज सिंह
'मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है. अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं. बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है.' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह