पटनाः जिले के अनीसाबाद मोड़ पर बिहार सरकार के कौशल विकास योजना के तहत जाग्रत इंस्चुट ऑफ पैरामेडिकल की नई शाखा खोली गई. इसका उद्घाटन बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने किया. संस्थान में विशेष रूप से लैब टेक्नीशियन के कोर्स कराए जाएंगे. लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई मुफ्त में कराई जाएगी.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
श्रम संसाधन विभाग इसी क्रम में बिहार में एनजीओ के माध्यम से नए-नए संस्थान खुलवा रही है. इससे बिहार सरकार के कौशल विकास योजना के तहत जॉब ओरिएंटेड कोर्स के लिए छात्र-छात्राओं को टेक्निकल ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. संस्थान में पूरे बिहार के किसी भी जिले के इंटर पास छात्र और छात्रा नामांकन करा सकते हैं.
'स्वास्थ्य में पैरामेडिकल के छात्रों का योगदान'
बीजेपी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा कि पटना में पैरामेडिकल संस्थाओं का अभाव है. ऐसे संस्थान को लेकर सरकार काफी जागरूक दिख रही है. बिहार सरकार भी राज्य के सभी जिलों में एएनएम कोर्स पढ़ाने वाले संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पैरामेडिकल के छात्रों का बड़ा योगदान है. ऐसे में बिहार में पैरामेडिकल संस्थान का होना जरूरी है.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक समीर मिश्र श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी आरके झा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें.