ETV Bharat / state

कोविड टीकाकरण शुरू, पहले दिन 30 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य - कोविड टीकाकरण शुरू

देश के साथ बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 30,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है.

कोविड टीकाकरण शुरू
कोविड टीकाकरण शुरू
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 12:05 PM IST

पटना: 16 जनवरी यानी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पहले दिन बिहार में 30,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है उसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.

टीकाकरण के लिए बनाए गए 300 सेंटर
इस टीकाकरण को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया अभी तक 4,62,275 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए IGIMS प्रशासन तैयार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा टीका

38 जिलों में कोल्ड चेन प्वाइंट
टीकाकरण राज्य के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक किया जाएगा. प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 38 जिलों में 678 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए हैं. राज्य में पटना स्थित राज्य वैक्सीन भंडार के अलावा 9 और क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद में करने की व्यवस्था की गई है. लंबे समय से इंतजार के बाद आज से टीकाकरण शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें: गया पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन, 16 जनवरी को 14 केंद्रों पर टीकाकरण की तैयारी

पहली खेप में 54,900 वायल टीका प्राप्त
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को और तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका दिया जाएगा.

टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लाइव वेबकास्टिंग के जरिए बिहार के 50 सेंटर से जुड़ेंगे. टीकाकरण के लिए राज्य के जिला और प्रखंड मुख्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा. -मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

इसे भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण के लिए 57 हजार 400 डोज वैक्सीन पहुंची पूर्णिया, तैयारी पूरी

उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा टीका
दो कंपनियों के माध्यम से बनाया गया टीका उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा. लेकिन किसी भी व्यक्ति को टीका का दोनों डोज एक ही कंपनी का दिया जाएगा.

पटना: 16 जनवरी यानी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पहले दिन बिहार में 30,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है उसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.

टीकाकरण के लिए बनाए गए 300 सेंटर
इस टीकाकरण को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया अभी तक 4,62,275 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए IGIMS प्रशासन तैयार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा टीका

38 जिलों में कोल्ड चेन प्वाइंट
टीकाकरण राज्य के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक किया जाएगा. प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 38 जिलों में 678 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए हैं. राज्य में पटना स्थित राज्य वैक्सीन भंडार के अलावा 9 और क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद में करने की व्यवस्था की गई है. लंबे समय से इंतजार के बाद आज से टीकाकरण शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें: गया पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन, 16 जनवरी को 14 केंद्रों पर टीकाकरण की तैयारी

पहली खेप में 54,900 वायल टीका प्राप्त
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को और तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका दिया जाएगा.

टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लाइव वेबकास्टिंग के जरिए बिहार के 50 सेंटर से जुड़ेंगे. टीकाकरण के लिए राज्य के जिला और प्रखंड मुख्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा. -मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

इसे भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण के लिए 57 हजार 400 डोज वैक्सीन पहुंची पूर्णिया, तैयारी पूरी

उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा टीका
दो कंपनियों के माध्यम से बनाया गया टीका उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा. लेकिन किसी भी व्यक्ति को टीका का दोनों डोज एक ही कंपनी का दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.