पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज से मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाली तस्वीर सामने आई है. शुक्रवार को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का प्रसव कराने से इनकार कर दिया. वहीं, एक निजी अस्पताल में महिला ने दो जुड़वा बच्चों को सकुशल जन्म दिया.
गोपालगंज जिले की 38 वर्षीय गर्भवती महिला शुक्रवार को पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में एडमिट हुई. महिला में कोरोना के लक्षण थे. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच किया गया और जब महिला का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो अस्पताल ने महिला का इलाज बंद कर दिया. यही नहीं ऑपरेशन करने से साफ मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या
महिला के पति पंकज राय पटना के कई अन्य निजी अस्पतालों में भी गए. वहां भी महिला को एडमिट नहीं लिया गया. लेकिन बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ने महिला को भर्ती ले लिया. भर्ती होने के साथ ही महिला के ऑपरेशन की तैयारी शुरू हुई और चंद घंटे बाद ही मरीज रीना राय ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
बच्चे की रिपोर्ट का इंतजार...
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है. हालांकि, जन्म के बाद दोनों जुड़वा बच्चों का कोरोना वायरस के लिए सैंपल लिया गया. आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
ये भी पढ़ें: प. बंगाल विधानसभा चुनाव: 44 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 15.85 फीसद वोटिंग
अस्पताल के निदेशक नीरज कुमार की माने तो शनिवार की शाम तक सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद पता चलेगा कि दोनों बच्चे पॉजिटिव हैं या नेगेटिव. अस्पताल की मानें तो यह बिहार में पहला मामला है. जब कोई कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. निदेशक नीरज कुमार ने कहा कि डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती थी कि महिला का सुरक्षित प्रसव कराना. क्योंकि महिला पॉजिटिव थी. लेकिन प्रसव सफलता पूर्ण संपन्न हुआ. इसलिए डॉक्टरों की टीम तारीफ के काबिल है.