ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: कंधे पर साइकिल तो कहीं कीचड़ से भरी सड़क पर लेट कर चलने की सजा - लॉकडाउन में शादी

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंस को अहम हथियार माना जा रहा है. कई देशों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस वायरस पर काबू पाया है. इसके बाद देश के पीएम ने भी लगातार लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:26 AM IST

पटना: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सहित पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. यही वजह है कि लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों को कीचड़ से भरी सड़क पर लेट कर चलने की सजा दी. दूसरी ओर साइकिल सवार शख्स को कंधे पर साइकिल रख बैठकर 100 मीटर तक चलवाया.

बिहार के बेगूसराय जिले को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यहां लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो पुलिस की सख्ती की दिखाती है. छोराही थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक सवार युवकों को पहले तो पकड़ा और जमकर पिटाई की. इसके बाद उनसे माफी मंगवाया और काफी दूर तक गंदे पानी और कीचड़ से सने सड़क पर लेटने को मजबूर कर दिया. इसी तरह कुछ और भी सूचना सामने आई है, जिसमे बच्चों को साइकिल उठाने को मजबूर किया गया है.

हमलों से भड़के बिहार के DGP
इस बीच, औरंगाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद मामले में कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जाएगी.

लॉकडाउन 2.0 : अब तक 941 लोग गिरफ्तार
बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1,123 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही पूरे बिहार में 941 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने बताया कि इस दौरान 24,260 वाहनों को जब्त किया गया है और 567,06,578 रुपये का फाइन जमा किया है. पुलिस ने बताया कि आज पूरे बिहार में 45 एफआईआर के साथ-साथ 84 लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

तबलीगी ने नालंदा में भी किया था मरकज
सरकारी आंकड़ों के अनुसार नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद के जमात कार्यक्रम में कुल 640 लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि होली के ठीक बाद 13 या 14 मार्च को नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद में जमात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस बीच, नालंदा में शामिल तबलीगी जमात के कुल 277 लोगों की पहचान कर ली गई है.

रेलवे की अपील- अफवाहों पर ना दें ध्यान
लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी 3 मई तक अब जारी रहेंगी. देश में फैल रहे अफवाहों को लेकर रेलवे ने साफ कर दिया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि 3 मई तक देश में कहीं भी किसी भी ट्रेन का परिचालन होने वाला नहीं है. इसके साथ ही रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात की जानकारी दी है.

लॉकडाउन में बिहार के उद्योग भी हुए 'लॉक'
कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण बिहार के उद्योग, कारोबार बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं. ज्यादातर उद्योग पिछले 22 दिनों से बंद पड़े हैं और 1.5 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने कुछ उद्योगों को चालू करने का फैसला किया है. उद्योगों को सशक्त करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है.

लॉकडाउन में शादी
लॉकडाउन के दौरान ही विवाह के शुभ मुहूर्त आने के कारण कई शादियां भले ही टल गई हों लेकिन कई लोग परिणय सूत्र में बंधने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक विवाह नवादा में संपन्न हुआ जहां ना बाराती आए और ना ही बैंड बाजा बजा. वधू मेंहदी लगे हाथ में सैनिटाइजर लगाई और दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाए रस्म आदाएगी के बाद सात जन्मों के लिए एक-दूजे के लिए हो गए.

भंता ने पकड़ी भगवान 'बुद्ध' की राह!
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लागू लॉकडाउन में दैनिक मजदूरों, रिक्शा चालाकों के घरों में चूल्हे नहीं जल रहे थे. बौद्घ भिक्षु विशाल को जब इसकी जानकारी मिली तब उनका मन द्रवित हो गया और अपने कुछ साथी को लेकर गांव में पहुंच गए और वहीं खाना बनवाकर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन करवाना प्रारंभ कर दिया.

EPFO ने बढ़ाई ECR दाखिल करने की तारीख
लॉक डाउन को देखते हुए कर्मचारियों की मजदूरी का भुगतान करने वाले नियोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख में बदलाव किया गया है. इसके लिए कंपनियों को एक महीने की मोहलत दी गई है.

Lockdown 2.0 में पुलिस बनी गरीबों की मसीहा
लॉक डाउन 2.0 में गरीबों, असहाय लोगों और दैनिक मजदूरी करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. इस बीच महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल भी गरीबों की मदद के लिए आगे आईं हैं. वो रोजाना सचिवालय के पास आकर स्लम बस्तियों में गरीब बच्चों के बीच भोजन के पैकेट बांट रही हैं. साथ ही वो लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक कर रही हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉकडाउन में गरीबों को परेशानी नहीं हो इसलिए सरकार की ओर से जरूरतमंदों के खाते में एक हजार रुपये और सभी जन धन खातों में 500 रुपये जमा कराए गए हैं. इस बीच पटना के दीघा में किसी ने अफवाह फैला दी कि जन धन खाते में आए 500 रुपये नहीं निकाले गए तो सरकार उसे वापस ले लेगी. जिसके बाद से वसुधा केंद्र और बैंकों में महिलाओं की भीड़ जुट गई.

सब्जी मार्केट में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंस को अहम हथियार माना जा रहा है. कई देशों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस वायरस पर काबू पाया है. इसके बाद देश के पीएम ने भी लगातार लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है. राजधानी पटना में सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली है. कोरोना के साथ इस जंग को इस तरह की भीड़ कमजोर कर रही है.

पटना: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सहित पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. यही वजह है कि लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों को कीचड़ से भरी सड़क पर लेट कर चलने की सजा दी. दूसरी ओर साइकिल सवार शख्स को कंधे पर साइकिल रख बैठकर 100 मीटर तक चलवाया.

बिहार के बेगूसराय जिले को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यहां लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो पुलिस की सख्ती की दिखाती है. छोराही थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक सवार युवकों को पहले तो पकड़ा और जमकर पिटाई की. इसके बाद उनसे माफी मंगवाया और काफी दूर तक गंदे पानी और कीचड़ से सने सड़क पर लेटने को मजबूर कर दिया. इसी तरह कुछ और भी सूचना सामने आई है, जिसमे बच्चों को साइकिल उठाने को मजबूर किया गया है.

हमलों से भड़के बिहार के DGP
इस बीच, औरंगाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद मामले में कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जाएगी.

लॉकडाउन 2.0 : अब तक 941 लोग गिरफ्तार
बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1,123 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही पूरे बिहार में 941 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने बताया कि इस दौरान 24,260 वाहनों को जब्त किया गया है और 567,06,578 रुपये का फाइन जमा किया है. पुलिस ने बताया कि आज पूरे बिहार में 45 एफआईआर के साथ-साथ 84 लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

तबलीगी ने नालंदा में भी किया था मरकज
सरकारी आंकड़ों के अनुसार नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद के जमात कार्यक्रम में कुल 640 लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि होली के ठीक बाद 13 या 14 मार्च को नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद में जमात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस बीच, नालंदा में शामिल तबलीगी जमात के कुल 277 लोगों की पहचान कर ली गई है.

रेलवे की अपील- अफवाहों पर ना दें ध्यान
लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी 3 मई तक अब जारी रहेंगी. देश में फैल रहे अफवाहों को लेकर रेलवे ने साफ कर दिया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि 3 मई तक देश में कहीं भी किसी भी ट्रेन का परिचालन होने वाला नहीं है. इसके साथ ही रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात की जानकारी दी है.

लॉकडाउन में बिहार के उद्योग भी हुए 'लॉक'
कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण बिहार के उद्योग, कारोबार बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं. ज्यादातर उद्योग पिछले 22 दिनों से बंद पड़े हैं और 1.5 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने कुछ उद्योगों को चालू करने का फैसला किया है. उद्योगों को सशक्त करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है.

लॉकडाउन में शादी
लॉकडाउन के दौरान ही विवाह के शुभ मुहूर्त आने के कारण कई शादियां भले ही टल गई हों लेकिन कई लोग परिणय सूत्र में बंधने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक विवाह नवादा में संपन्न हुआ जहां ना बाराती आए और ना ही बैंड बाजा बजा. वधू मेंहदी लगे हाथ में सैनिटाइजर लगाई और दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाए रस्म आदाएगी के बाद सात जन्मों के लिए एक-दूजे के लिए हो गए.

भंता ने पकड़ी भगवान 'बुद्ध' की राह!
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लागू लॉकडाउन में दैनिक मजदूरों, रिक्शा चालाकों के घरों में चूल्हे नहीं जल रहे थे. बौद्घ भिक्षु विशाल को जब इसकी जानकारी मिली तब उनका मन द्रवित हो गया और अपने कुछ साथी को लेकर गांव में पहुंच गए और वहीं खाना बनवाकर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन करवाना प्रारंभ कर दिया.

EPFO ने बढ़ाई ECR दाखिल करने की तारीख
लॉक डाउन को देखते हुए कर्मचारियों की मजदूरी का भुगतान करने वाले नियोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख में बदलाव किया गया है. इसके लिए कंपनियों को एक महीने की मोहलत दी गई है.

Lockdown 2.0 में पुलिस बनी गरीबों की मसीहा
लॉक डाउन 2.0 में गरीबों, असहाय लोगों और दैनिक मजदूरी करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. इस बीच महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल भी गरीबों की मदद के लिए आगे आईं हैं. वो रोजाना सचिवालय के पास आकर स्लम बस्तियों में गरीब बच्चों के बीच भोजन के पैकेट बांट रही हैं. साथ ही वो लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक कर रही हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉकडाउन में गरीबों को परेशानी नहीं हो इसलिए सरकार की ओर से जरूरतमंदों के खाते में एक हजार रुपये और सभी जन धन खातों में 500 रुपये जमा कराए गए हैं. इस बीच पटना के दीघा में किसी ने अफवाह फैला दी कि जन धन खाते में आए 500 रुपये नहीं निकाले गए तो सरकार उसे वापस ले लेगी. जिसके बाद से वसुधा केंद्र और बैंकों में महिलाओं की भीड़ जुट गई.

सब्जी मार्केट में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंस को अहम हथियार माना जा रहा है. कई देशों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस वायरस पर काबू पाया है. इसके बाद देश के पीएम ने भी लगातार लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है. राजधानी पटना में सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली है. कोरोना के साथ इस जंग को इस तरह की भीड़ कमजोर कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.