ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 21 हजार 558, अब तक 167 की मौत - Corona epidemic

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 157 लोगों की मौत हो गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है.

covid-19
covid-19
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:53 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. राज्य में गुरुवार को 1,385 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,558 तक पहुंच गई है. गुरुवार को मिले मरीजों में पटना में सबसे अधिक 378 मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी सूची के मुताबिक, पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 378 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,879 हो गई है.

1385 नए कोरोना मरीज मिले

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,385 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक पटना में 378, नालंदा में 93, मुजफ्फरपुर में 68, सीवान में 63, जमुई में 59, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54 तथा पश्चिमी चंपारण में 53 लोग शामिल हैं.

बिहार में अब तक 13,533 कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है.

24 घंटे में 10,052 सैंपल्स की जांच

  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 10,052 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 33,7212 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 514 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 13,533 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6482 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 67.08 फीसदी है.
  • 16 जुलाई से प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन वहीं, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है. यह बंदी 31 जुलाई तक लागू रहेगी. इससे पहले पटना समेत कई अन्य जिलों में कुछ दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को लेकर सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
  • निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों को छूटलॉक डाउन में इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों को लॉकडाउन में मिलेगी पूरी तरह छूट. वहीं, फ्लाइट और ट्रेन चलती रहेगी. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. ऑटो टैक्सी बी चलते रहेंगे.
  • हवाई और ट्रेन टिकट होगा यात्रियों का पास सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
  • दो पाली में खुलेगीं जरूरी दुकानेंलॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को फिर से बंद रखने का आदेश दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुलेंगी.
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन का निर्देशमुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. इस दौरान नियम तोड़ने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. साथ ही लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. राज्य में गुरुवार को 1,385 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,558 तक पहुंच गई है. गुरुवार को मिले मरीजों में पटना में सबसे अधिक 378 मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी सूची के मुताबिक, पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 378 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,879 हो गई है.

1385 नए कोरोना मरीज मिले

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,385 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक पटना में 378, नालंदा में 93, मुजफ्फरपुर में 68, सीवान में 63, जमुई में 59, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54 तथा पश्चिमी चंपारण में 53 लोग शामिल हैं.

बिहार में अब तक 13,533 कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है.

24 घंटे में 10,052 सैंपल्स की जांच

  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 10,052 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 33,7212 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 514 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 13,533 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6482 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 67.08 फीसदी है.
  • 16 जुलाई से प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन वहीं, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है. यह बंदी 31 जुलाई तक लागू रहेगी. इससे पहले पटना समेत कई अन्य जिलों में कुछ दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को लेकर सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
  • निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों को छूटलॉक डाउन में इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों को लॉकडाउन में मिलेगी पूरी तरह छूट. वहीं, फ्लाइट और ट्रेन चलती रहेगी. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. ऑटो टैक्सी बी चलते रहेंगे.
  • हवाई और ट्रेन टिकट होगा यात्रियों का पास सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
  • दो पाली में खुलेगीं जरूरी दुकानेंलॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को फिर से बंद रखने का आदेश दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुलेंगी.
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन का निर्देशमुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. इस दौरान नियम तोड़ने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. साथ ही लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
Last Updated : Jul 16, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.