ETV Bharat / state

COVID-19 : बिहार में कोरोना के मिले 106 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 6289 - Corona epidemic

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक कुल 35 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

COVID-19
COVID-19
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 6:37 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:28 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस के 106 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 289 हो गई है.

इससे पहले शुक्रवार को 148 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6096 पहुंचा था. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,16,671 जांच किए जा चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

3316 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,16,671 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 230 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 3316 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस के 106 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 289 हो गई है.

इससे पहले शुक्रवार को 148 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6096 पहुंचा था. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,16,671 जांच किए जा चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

3316 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,16,671 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 230 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 3316 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.