पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन और कंटेनमेंट जैसे एतहतियाती कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 8.2 लाख पहुंच गए होते. देश में कोरोना वायरस के 7447 मामलों की पुष्टि हुई है और 642 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस वायरस अब तक 239 लोगों की मौत हो गई है.
शनिवार को बिहार में 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, 4 कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. नवादा जिले में एक व्यक्ति और एक युवती (16) वहीं, बेगूसराय में दो शख्स (40,63) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.
संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से हुई संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को नवादा और बेगूसराय के रहने वालों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. ये लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
जिलोवार सूची
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, 7 मुंगेर से, पटना, गया से 5-5, और बेगूसराय से 7, गोपालगंज से 3, नालंदा से 2, नवादा से 4, सारण, लखीसराय और भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज की 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गई थी.
कोरोना पर जीत
इस बीच, कोरोना से फिर 4 मरीजों ने जंग जीत लिया है. एनएमसीएच से 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी मिलेगी. ये सीवान, मुंगेर,नालंदा और गया के मरीज हैं. आइसोलेशन वार्ड में इनका इलाज चल रहा था.