पटना: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 62 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 2500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 31 पहुंच गई है.
डॉक्टर ने दी जानकारी
बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ रागिनी मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में दो और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित युवक सीवान का रहने वाला है, जिसकी उम्र 35 साल के करीब बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि वो व्यक्ति हाल ही में खाड़ी देश की यात्रा के बाद बिहार पहुंचा था. जबकि गया में पॉजिटिव पाये जाने वाला व्यक्ति दुबई से लौटा है.
एक की हुई है मौत
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित, मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी, जबकि तीन मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
बिहार में 6681 कोरोना संदिग्ध सर्विलांस पर
राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में संदिग्ध कोरोना 6681 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 512 लोग 14 दिनों की निगरानी की अवधि पूरी कर चुके हैं. और अबतक 1973 लोगों के नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से 31 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.