पटना: बिहार में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 118 नए मामले प्रकाश में आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2105 हो गई है.
मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने की. आज मिले कोरोना संक्रमित में बेगूसराय में 17, मधेपुरा में 2, अरवल में 1, समस्तीपुर में 10, नवादा में 3, खगड़िया में 5, गोपालगंज में 9, सुपौल में 1, पटना में 9, कटिहार में 19, मधुबनी में 34, सारण में 6, पूर्वी चंपारण में 1 और वैशाली में 1 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.
बेगूसराय में कोरोना मरीज 100 के पार
बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मरीज सामने आए. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है.
कोरोना से 10वीं मौत
इस बीच, कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे कोरोना संक्रमित मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने बताया कि राज्य में दसवें मरीज की मौत हो गई है, जो खगड़िया जिले का रहने वाला था. उससकी उम्र 60 साल थी. मृतक दिल्ली से बस से 17 मई को बिहार आया था और उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उसी दिन मौत हो गई थी. उसकी जांच रिपोर्ट बाद में आई. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमित 571 मरीज ठीक हो चुके हैं.