ETV Bharat / state

BIHAR LIVE UPDATE: अब तक 9 लोगों की मौत, कुल संख्या पहुंची 1579 - COVID-19 BIHAR LIVE UPDATE

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं, राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:30 AM IST

Updated : May 20, 2020, 10:47 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बुधवार के दूसरे अपडेट में 6 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1579 हो गए हैं. वहीं, बिहार में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 517 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. नये मामलों के कारणों की ट्रैकिंग की जा रही है. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने की है.

COVID-19 LIVE UPDATE:

बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. यह आंकड़ा 753 तक पहुंच गया है. अब कहा जा रहा है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजे जाने के पहले ही उनकी जांच हो जाती और उनका इलाज हो जाता, तो शायद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सकता था.

पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 167, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बक्सर मे 64, गोपालगंज 63, जहानाबाद में 58, खगड़िया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 47, बांका में 40, नवादा में 41, कैमूर में 41, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल में 25, शेखपुरा में 24, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, कटिहार में 34, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 16-16, वैशाली और जमुई में 15-15, लखीसराय, किशनगंज, अरवल एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में 9, शिवहर में 5 और अररिया में 4 मामले हैं.

मजदूर की हालत देख फूट-फूटकर रोने लगी महिला
वहीं, बक्सर जिले में शांतिनगर की दलित बस्ती में प्यास से तड़प रहे प्रवासी श्रमिक ने झोपड़पट्टी में रहने वाली सीता देवी का दरवाजा खटखटाया तो वह उसे देखकर फूट-फूटकर रोने लगी. आसपास के लोगों के लाख मना करने के बावजूद सीता देवी ने मजदूर को न सिर्फ पानी पिलाया, बल्कि उसके खाने और आराम करने का इंतजाम भी किया.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बुधवार के दूसरे अपडेट में 6 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1579 हो गए हैं. वहीं, बिहार में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 517 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. नये मामलों के कारणों की ट्रैकिंग की जा रही है. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने की है.

COVID-19 LIVE UPDATE:

बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. यह आंकड़ा 753 तक पहुंच गया है. अब कहा जा रहा है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजे जाने के पहले ही उनकी जांच हो जाती और उनका इलाज हो जाता, तो शायद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सकता था.

पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 167, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बक्सर मे 64, गोपालगंज 63, जहानाबाद में 58, खगड़िया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 47, बांका में 40, नवादा में 41, कैमूर में 41, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल में 25, शेखपुरा में 24, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, कटिहार में 34, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 16-16, वैशाली और जमुई में 15-15, लखीसराय, किशनगंज, अरवल एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में 9, शिवहर में 5 और अररिया में 4 मामले हैं.

मजदूर की हालत देख फूट-फूटकर रोने लगी महिला
वहीं, बक्सर जिले में शांतिनगर की दलित बस्ती में प्यास से तड़प रहे प्रवासी श्रमिक ने झोपड़पट्टी में रहने वाली सीता देवी का दरवाजा खटखटाया तो वह उसे देखकर फूट-फूटकर रोने लगी. आसपास के लोगों के लाख मना करने के बावजूद सीता देवी ने मजदूर को न सिर्फ पानी पिलाया, बल्कि उसके खाने और आराम करने का इंतजाम भी किया.

Last Updated : May 20, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.