पटना: राजद के विधायक अरुण कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने अरुण यादव के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. हालांकि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही अरुण यादव अपने आवास से गायब हैं.
कुछ दिनों पहले पटना सेक्स रैकेट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ. एक नाबालिग लड़की ने विधायक अरुण कुमार यादव को इसमें संलिप्त होने की बात कही थी. नाबालिग लड़की यह बयान कोर्ट में भी दी थी. इसके बाद कोर्ट ने अरुण यादव के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है. पुलिस ने इस मामले की केस डायरी कोर्ट में समर्पित कर दी है.
देह व्यापार से जुड़ा है मामला
बता दें कि आरा की एक नाबालिग से पटना में जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. 18 जुलाई की रात पीड़ित के धंधेबाजों की चंगुल से भागने के बाद आरा पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने उसी दिन अनिता देवी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग ने देह व्यापार के लिए आरा के इंजीनियर और एक विधायक के पटना स्थित आवास पर भी जाने की बात कही थी. जिसके बाद ये मामला प्रकाश में आया.