ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election: दानापुर में नए उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले, 13 में सिर्फ 5 मुखिया की कुर्सी बची - Panchayat elections in Danapur

दानापुर में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Danapur) संपन्न हो गया. इस बार दानापुर प्रखंड में नए उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले रही, क्योंकि 13 में 8 पंचायतों में नए मुखिया चुने गए हैं. सिर्फ 5 मुखिया ही अपनी कुर्सी बरकरार रखने में सफल रहे.

दानापुर में पंचायत चुनाव
दानापुर में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:05 PM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) संपन्न हो गया है. मंगलवार को 11वें और अंतिम चरण की मतगणना हुई. मंगलवार को दानापुर प्रखंड की मतगणना बीएस कॉलेज बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. जिसमें प्रखंड के 13 मुखिया में से पांच मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वहीं 8 पंचायतों में नए चेहरों ने बाजी मारी.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान आधुनिक तकनीकों का हुआ बेहतर इस्तेमाल, यह नई क्रांति का आगाज '

दानापुर में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Danapur) की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. जमसौत पंचायत से निर्वतमान मुखिया राजेंद्र बेलदार को 1644 और विनोद कुमार को 1377 वोट मिले. हथियाकांध पंचायत में निर्वतमान मुखिया रविंद्र कुमार को 1371 और देवराज राय को 1356 वोट मिले. वहीं मोबरकपुर-रघुरामपुर पंचायत में मुखिया पद से धर्मशीला देवी को 2853 और रिंकू देवी को 1554 वोट मिले.

उधर, कोथवां पंचायत से निर्वतमान मुखिया रामाशीष राय को 1821 और संतोष सिंह को 836 मत मिले. सरारी पंचायत से मुखिया पद से सन्नू कुमारी को 1358 और पूजा कुमारी को 858 वोट मिले. जबकि लखनीबिगहा पंचायत से मुखिया पद पर शत्रुघ्न कुमार को 2151 और शंकर चौधरी को 1471 मत प्राप्त हुए. जमालुद्दीनचक पंचायत से निर्वतमान मुखिया अरूण देवी को 1885 और राज कुमारी को 1867 मत मिले. मानस से मुखिया पद पर चंपा देवी 3104 और मेंदनी देवी को 1071 वोट मिले.

वहीं, हेतनपुर से मुखिया पद से सुनैना देवी को 1413 और सुमिता देवी को 1085 मत मिले. पुरानी पानापुर पंचायत से निर्वतमान मुखिया सुभाष राय को 3402 और अशोक सिंह को 2922 लोट मिले. कासीमचक पंचायत से मुखिया पद पर विनोद कुमार यादव को 3091 और सोनू कुमार को 1422 मत मिले. पतलापुर पंचायत से मुखिया पद से गीता देवी को 1157 और गुड़िया देवी को 736 वोट मिले. गंगहारा पंचायत से मुखिया पद पर विजय कुमार को 1798 और योगेंद्र सिंह को 1213 मत प्राप्त हुए हैं.

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हथियाकांध में मुखिया प्रत्याशियों द्वारा मतों को दोबारा गिनती करने की मांग की गई. दोबारा मतों की गिनती किए जाने के बाद भी निर्वतमान मुखिया रविंद्र कुमार विजयी घोषित किए गए. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच और पंच को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: मतगणना केंद्र के बाहर जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा

उधर, दानापुर के जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से संजू देवी 10154 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुईं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राज कुमारी देवी को 5856 मत मिले. जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से गुड्डू देवी को 7506 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को 6221 मत प्राप्त हुए हैं. एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) संपन्न हो गया है. मंगलवार को 11वें और अंतिम चरण की मतगणना हुई. मंगलवार को दानापुर प्रखंड की मतगणना बीएस कॉलेज बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. जिसमें प्रखंड के 13 मुखिया में से पांच मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वहीं 8 पंचायतों में नए चेहरों ने बाजी मारी.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान आधुनिक तकनीकों का हुआ बेहतर इस्तेमाल, यह नई क्रांति का आगाज '

दानापुर में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Danapur) की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. जमसौत पंचायत से निर्वतमान मुखिया राजेंद्र बेलदार को 1644 और विनोद कुमार को 1377 वोट मिले. हथियाकांध पंचायत में निर्वतमान मुखिया रविंद्र कुमार को 1371 और देवराज राय को 1356 वोट मिले. वहीं मोबरकपुर-रघुरामपुर पंचायत में मुखिया पद से धर्मशीला देवी को 2853 और रिंकू देवी को 1554 वोट मिले.

उधर, कोथवां पंचायत से निर्वतमान मुखिया रामाशीष राय को 1821 और संतोष सिंह को 836 मत मिले. सरारी पंचायत से मुखिया पद से सन्नू कुमारी को 1358 और पूजा कुमारी को 858 वोट मिले. जबकि लखनीबिगहा पंचायत से मुखिया पद पर शत्रुघ्न कुमार को 2151 और शंकर चौधरी को 1471 मत प्राप्त हुए. जमालुद्दीनचक पंचायत से निर्वतमान मुखिया अरूण देवी को 1885 और राज कुमारी को 1867 मत मिले. मानस से मुखिया पद पर चंपा देवी 3104 और मेंदनी देवी को 1071 वोट मिले.

वहीं, हेतनपुर से मुखिया पद से सुनैना देवी को 1413 और सुमिता देवी को 1085 मत मिले. पुरानी पानापुर पंचायत से निर्वतमान मुखिया सुभाष राय को 3402 और अशोक सिंह को 2922 लोट मिले. कासीमचक पंचायत से मुखिया पद पर विनोद कुमार यादव को 3091 और सोनू कुमार को 1422 मत मिले. पतलापुर पंचायत से मुखिया पद से गीता देवी को 1157 और गुड़िया देवी को 736 वोट मिले. गंगहारा पंचायत से मुखिया पद पर विजय कुमार को 1798 और योगेंद्र सिंह को 1213 मत प्राप्त हुए हैं.

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हथियाकांध में मुखिया प्रत्याशियों द्वारा मतों को दोबारा गिनती करने की मांग की गई. दोबारा मतों की गिनती किए जाने के बाद भी निर्वतमान मुखिया रविंद्र कुमार विजयी घोषित किए गए. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच और पंच को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: मतगणना केंद्र के बाहर जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा

उधर, दानापुर के जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से संजू देवी 10154 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुईं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राज कुमारी देवी को 5856 मत मिले. जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से गुड्डू देवी को 7506 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को 6221 मत प्राप्त हुए हैं. एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.