ETV Bharat / state

Panchayat Election Result: 10 जिलों में काउंटिंग, कुछ के हिस्से में खुशी.. तो कईयों को मिली उदासी

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतगणना की जा रही है. बांका के मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. मुंगेर के मानिकपुर पंचायत से किरण चौधरी दोबारा मुखिया चुनी गईं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Panchayat Election Counting
पंचायत चुनाव मतगणना
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:21 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए मतगणना जारी है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ईवीएम से चुनाव होने के चलते तेजी से परिणाम आ रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य अगले दिन सोमवार को भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण की काउटिंग शुरू, कुछ ही देर में आने लगेगा परिणाम

बांका जिले के धोरैया प्रखंड के बीरबलपुर पंचायत के मुखिया पद पर निर्जला देवी और मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. रोहतास के संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश कुमार को जीत मिली है. जमुई के सिकंदरा प्रखंड के कुमार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शंभु सिंह को जीत मिली है. मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में किरण चौधरी दोबारा मुखिया चुनी गईं हैं.

देखें वीडियो


पहले चरण में चुनाव के दौरान हुए हिंसक झड़प को देखते हुए काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्रों पर उमड़ रही है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर लोग 1800 345 7243 पर फोन कर राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी दे सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. निर्वाचन आयोग की देखरेख में मतगणना कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मॉनिटरिंग हो रही है. इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना में बदलाव किया गया है. पहले मतगणना अनुमंडल स्तर पर होती थी. इस बार जिला में काउंटिंग करायी जा रही है.

रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के बाजार समिति परिसर में दावथ और संझौली प्रखंड के 15 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश कुमार 150 मतों से विजयी हुए. दावथ प्रखंड के सेमरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमृता कुमारी ने जीत हासिल की है. जमसोना से प्रियंका देवी चुनाव जीत गईं हैं. उन्होंने रागनी कुमारी को हराया है. जमसोना पंचायत के वार्ड संख्या-13 से कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा 36 मतों से विजयी हुए हैं. रोहतास के संझौली प्रखंड के अमेठी पंचायत से मुखिया पद पर चंदहंस जीते.

रोहतास के दावथ प्रखंड के सभी वर्तमान मुखिया चुनाव हार गए हैं, सिर्फ जिला पार्षद रिंकी देवी और दो बीडीसी शेश साजिद व मुन्ना सिंह ने दूसरी बार जीत हासिल की है. संझौली प्रखंड के मझौली से पंचायत से मुखिया पद पर जितेन्द्र सिंह जीते हैं.

दावथ प्रखंड के सहिनाव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चांदनी देवी ने जीत हासिल की है. बरमा पंचायत से सिमरन राज और सैदाबाद पंचायत से अरविंद ठाकुर को जीत मिली है. जिला परिषद भाग 1 से अर्जुन मिस्त्री निर्वाचित हुए हैं. संझौली प्रखंड के करमैनी पंचायत पूर्वी से पंचायत समिति सदस्य के पद पर मंटू कुमार सिंह विजयी हुए हैं. रफीक आलम को धोरैया जिला परिषद के पद पर जीत मिली है.

संझौली प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 8, मुखिया के 6, वार्ड सदस्य के 83, पंच के 83 और जिला परिषद के 1 पद हैं. वहीं, दावथ प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 12, मुखिया के 9, वार्ड सदस्य के 129, पंच के 129 और जिला परिषद के 1 पद हैं.

कैमूर के कुदरा प्रखंड के 14 पंचायतों के नतीजे आ चुके हैं. मुखिया पद पर खरहना से शोक चौरसिया (1375), ससना से जैतून बीबी (1710), सलथुआं से रिंकी देवी (3682) ने चुनाव जीता. वहीं सिसवार से मुखिया पद पर संजय राम (2402), बहेरा से विनोद कुमार सिंह (2518), भदौला से साधना देवी (2319) वोट पाकर चुनाव में जीत हासिल की. नेवरास से धर्मेंद कुमार सिंह (2019), देवराढ़ से मीरा देवी (1983), घटांव से भगवान पासवान (2151), चिलबिली से कशमीरा देवी (957), सकरी से धनजीत चौधरी (2155), मेउड़ा से सुदर्शन सिंह (1197), डेरवा से शिवम कुमार सिंह (1947) चुनाव जीत गए. सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया.

देखें वीडियो

गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड में हुए चुनाव के मतों की गिनती गया कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में की जा रही है. मतों की गिनती को लेकर गहमागहमी का माहौल है. प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर खड़े हैं. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

गया में बेलागंज प्रखंड के कोरमथु पंचायत से अनिल कुमार मुखिया पद का चुनाव जीते. वहीं, खिजरसराय प्रखंड के नौडीहा पंचायत से विनोद पासवान मुखिया पद का चुनाव जीते. बेलागंज प्रखंड के कुरियामा पंचायत से मनोज कुमार मुखिया पद का चुनाव जीत चुके हैं. बेलागंज प्रखंड के अकथू कंचनपुर पंचायत से सुषमा देवी मुखिया पद पर जीत दर्ज की हैं.

जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में हुई वोटिंग की काउंटिंग हो रही है. यहां के 14 पंचायतों में वोटिंग हुई थी. काको प्रखंड में मुखिया के 14, सरपंच के 14, पंचायत समिति के 20, वार्ड सदस्य के 191, पंच के 191 और जिला परिषद के 2 पद हैं. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ईवीएम से चुनाव होने के चलते तेजी से परिणाम आ रहे हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के एसएस कॉलेज में मतगणना का कार्य हो रहा है, इसमें अभी तक दो जिला पार्षद एवं 10 मुखिया का परिणाम आ चुका है.

मुंगेर के तारापुर प्रखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. मानिकपुर पंचायत में बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुखिया की चुनाव हार गईं हैं. मानिकपुर पंचायत से वो मुखिया पद से खड़ी थीं. रिश्ते में सम्राट चौधरी के चाचा के लड़के सिंघेश्वर चौधरी की पत्नी मीना देवी चुनाव हार गईं हैं. मानिकपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया किरण चौधरी ने 153 मतों से हराया है. इलाके में चर्चा थी की मीना देवी की जीत पक्की है. लेकिन जिस तरह से समीकरण बदला है, उससे कहीं न कहीं शिकस्त की गूंज पटना तक सुनाई दे रही है. मीना देवी को हराकर किरण चौधरी लगातार दूसरी बार मुखिया पद पर काबिज हुईं हैं.

मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में डाले गए वोटों को गिना जा रहा है. मुंगेर के तारापुर प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी बिंदिया रानी विजयी रहीं. इन्हें 4862 मत प्राप्त हुए. मानिकपुर पंचायत मुखिया पद पर किरण चौधरी विजयी रहीं. किरण चौधरी को 1376 मत प्राप्त हुए. मानिकपुर पंचायत के सरपंच पद पर रवीना देवी 1640 वोटों से जीतीं. वहीं मानिकपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 1 से पूनम कुमारी ने 696 मत बटोरकर अपने प्रतिद्वंदी की पटखनी दी. वहीं पंचायत क्षेत्र संख्या-2 से रशीदा खातून 843 वोट पाकर विजयी रहीं. ग्राम पंचायत खैरा में मुखिया पद पर ललिता भारती ने 2095 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं खैरा पंचायत समिति से रिंकू पासवान 800 वोट पाकर विजयी रहे. रामपुर विषय में मुखिया पद पर नितेश कुमार जीते. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 रामपुर विषय से रंजीत कुमार ने बाजी मारी. वहीं क्षेत्र संख्या-5 धोबाई से कंचन देवी विजयी रहीं.

मुंगेर से ही ग्राम पंचायत लौना में मुखिया पद पर अंजू सिंह 1754 वोट पाकर विजयी हुईं. ग्राम पंचायत धोबाई में कन्हैलाल तांती ने बुलबुल देवी को हराया. ग्राम पंचायत पढ़भारा में रोजी देवी ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है.

तारापुर के मानिकपुर पंचायत की मुखिया किरण चौधरी बनी हैं. किरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 150 वोट से पराजित किया. चुनाव जीतने के बाद किरण ने कहा, 'मुझे जनता ने दोबारा कुर्सी पर बैठाया है. मैं उनके फैसले का सम्मान करती हूं.' मानिकपुर भाग 2 पंचायत समिति सदस्य रशीदा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विंध्यवासिनी देवी को 69 मतों से हराया. मानिकपुर भाग 1 पंचायत समिति सदस्य के लिए पूनम कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खुशबू सिंह को 92 मतों से पराजित किया.

Panchayat Election Counting
मुंगेर के मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती करते कर्मी.

बांका जिले के धोरैया प्रखंड में डाले गए वोटों की काउंटिंग की जा रही है. पीबीएस कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. धोरैया प्रखंड के काठबनगांव-बीरबलपुर पंचायत के मुखिया पद पर निर्जला देवी को जीत मिली है. मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सड़क के दोनों ओर प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. धोरैया प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के 3 पद, मुखिया और सरपंच के 20-20 पद, पंचायत समिति के 29 पद और वार्ड और पंच के 572 पद हैं.

अरवल के फतेहपुर संडा महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. जिले के सोनभद्र, बंशी और सूर्यपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान हुआ था. मतगणना केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. माली पंचायत से ललन कुमार और खडासीन पंचायत से रवि शंकर चौधरी मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं.

औरंगाबाद के सदर प्रखंड के 15 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती शहर के दानी बिगहा स्थित किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में हो रही है. 325 कर्मी मतगणना कर रहे हैं. इसके लिए 82 टेबल बनाए गए हैं. पंच व सरपंच के लिए 11-11 टेबल पर मतगणना हो रही है.

औरंगाबाद जिले के प्रथम चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद शहर के किशोरी सिन्हा महाविद्यालय में चल रहे मतगणना के रुझान के साथ साथ परिणाम सामने आने लगे हैं. सबसे पहले पडरावां पंचायत के परिणाम सामने आए हैं. अनिल कुमार पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं वर्तमान मुखिया गुलशन कुमार को 253 मतों से पराजित किया है.

अनिल ने 1395 मत तथा गुलशन ने 1142 मत प्राप्त किया. वहीं, खैराबिंद पंचायत से मुखिया के लिए वर्तमान मुखिया रहे सुजीत कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार सिंह को 221 मतों से पराजित किया है. जबकि मंजीत कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में सुजीत को 2116 मत, संतोष कुमार सिंह को 1895 मत तथा मंजीत सिंह को 1410 मत प्राप्त हुए.

वहीं इसी पंचायत से उप प्रमुख रहे ओमप्रकाश यादव उर्फ बादशाह यादव ने 600 मतों से पंचायत समिति के पद के लिए जीत हासिल की. कर्मा भगवान पंचायत से राणा सिंह ने पंचायत समिति से चुनाव में जीत हासिल की.

औरंगाबाद में जिला परिषद नशरीन निशा ने दूसरी बार जीत दर्ज की. कुरमहा पंचायत से मुखिया पद पर सुरंजय शर्मा विजयी रहे. फेसर पंचायत से मुखिया पद पर मीना देवी की भव्य जीत हुई. मंझार पंचायत से ऊर्मिला देवी ने बाजी मारी. नौगढ़ पंचायत से पंकज यादव ने करीबी जीत हासिल की. पोखराहां से पंचायत से मुखिया पद पर अरविंद कुमार जीते. सदर प्रखंड की परसडीह पंचायत से मुखिया उषा देवी चौथी बार जीतीं. कर्मा भगवान क्षेत्र संख्या-6 से पंचायत समिति राणा प्रताप सिंह की लगातार दूसरी बार जीत हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर CM नीतीश कुमार, अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल

पंचायत चुनाव के पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी व सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है. 15328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, सरपंच और पंच के पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए मतगणना जारी है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ईवीएम से चुनाव होने के चलते तेजी से परिणाम आ रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य अगले दिन सोमवार को भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण की काउटिंग शुरू, कुछ ही देर में आने लगेगा परिणाम

बांका जिले के धोरैया प्रखंड के बीरबलपुर पंचायत के मुखिया पद पर निर्जला देवी और मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. रोहतास के संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश कुमार को जीत मिली है. जमुई के सिकंदरा प्रखंड के कुमार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शंभु सिंह को जीत मिली है. मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में किरण चौधरी दोबारा मुखिया चुनी गईं हैं.

देखें वीडियो


पहले चरण में चुनाव के दौरान हुए हिंसक झड़प को देखते हुए काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्रों पर उमड़ रही है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर लोग 1800 345 7243 पर फोन कर राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी दे सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. निर्वाचन आयोग की देखरेख में मतगणना कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मॉनिटरिंग हो रही है. इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना में बदलाव किया गया है. पहले मतगणना अनुमंडल स्तर पर होती थी. इस बार जिला में काउंटिंग करायी जा रही है.

रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के बाजार समिति परिसर में दावथ और संझौली प्रखंड के 15 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश कुमार 150 मतों से विजयी हुए. दावथ प्रखंड के सेमरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमृता कुमारी ने जीत हासिल की है. जमसोना से प्रियंका देवी चुनाव जीत गईं हैं. उन्होंने रागनी कुमारी को हराया है. जमसोना पंचायत के वार्ड संख्या-13 से कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा 36 मतों से विजयी हुए हैं. रोहतास के संझौली प्रखंड के अमेठी पंचायत से मुखिया पद पर चंदहंस जीते.

रोहतास के दावथ प्रखंड के सभी वर्तमान मुखिया चुनाव हार गए हैं, सिर्फ जिला पार्षद रिंकी देवी और दो बीडीसी शेश साजिद व मुन्ना सिंह ने दूसरी बार जीत हासिल की है. संझौली प्रखंड के मझौली से पंचायत से मुखिया पद पर जितेन्द्र सिंह जीते हैं.

दावथ प्रखंड के सहिनाव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चांदनी देवी ने जीत हासिल की है. बरमा पंचायत से सिमरन राज और सैदाबाद पंचायत से अरविंद ठाकुर को जीत मिली है. जिला परिषद भाग 1 से अर्जुन मिस्त्री निर्वाचित हुए हैं. संझौली प्रखंड के करमैनी पंचायत पूर्वी से पंचायत समिति सदस्य के पद पर मंटू कुमार सिंह विजयी हुए हैं. रफीक आलम को धोरैया जिला परिषद के पद पर जीत मिली है.

संझौली प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 8, मुखिया के 6, वार्ड सदस्य के 83, पंच के 83 और जिला परिषद के 1 पद हैं. वहीं, दावथ प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 12, मुखिया के 9, वार्ड सदस्य के 129, पंच के 129 और जिला परिषद के 1 पद हैं.

कैमूर के कुदरा प्रखंड के 14 पंचायतों के नतीजे आ चुके हैं. मुखिया पद पर खरहना से शोक चौरसिया (1375), ससना से जैतून बीबी (1710), सलथुआं से रिंकी देवी (3682) ने चुनाव जीता. वहीं सिसवार से मुखिया पद पर संजय राम (2402), बहेरा से विनोद कुमार सिंह (2518), भदौला से साधना देवी (2319) वोट पाकर चुनाव में जीत हासिल की. नेवरास से धर्मेंद कुमार सिंह (2019), देवराढ़ से मीरा देवी (1983), घटांव से भगवान पासवान (2151), चिलबिली से कशमीरा देवी (957), सकरी से धनजीत चौधरी (2155), मेउड़ा से सुदर्शन सिंह (1197), डेरवा से शिवम कुमार सिंह (1947) चुनाव जीत गए. सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया.

देखें वीडियो

गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड में हुए चुनाव के मतों की गिनती गया कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में की जा रही है. मतों की गिनती को लेकर गहमागहमी का माहौल है. प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर खड़े हैं. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

गया में बेलागंज प्रखंड के कोरमथु पंचायत से अनिल कुमार मुखिया पद का चुनाव जीते. वहीं, खिजरसराय प्रखंड के नौडीहा पंचायत से विनोद पासवान मुखिया पद का चुनाव जीते. बेलागंज प्रखंड के कुरियामा पंचायत से मनोज कुमार मुखिया पद का चुनाव जीत चुके हैं. बेलागंज प्रखंड के अकथू कंचनपुर पंचायत से सुषमा देवी मुखिया पद पर जीत दर्ज की हैं.

जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में हुई वोटिंग की काउंटिंग हो रही है. यहां के 14 पंचायतों में वोटिंग हुई थी. काको प्रखंड में मुखिया के 14, सरपंच के 14, पंचायत समिति के 20, वार्ड सदस्य के 191, पंच के 191 और जिला परिषद के 2 पद हैं. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ईवीएम से चुनाव होने के चलते तेजी से परिणाम आ रहे हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के एसएस कॉलेज में मतगणना का कार्य हो रहा है, इसमें अभी तक दो जिला पार्षद एवं 10 मुखिया का परिणाम आ चुका है.

मुंगेर के तारापुर प्रखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. मानिकपुर पंचायत में बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुखिया की चुनाव हार गईं हैं. मानिकपुर पंचायत से वो मुखिया पद से खड़ी थीं. रिश्ते में सम्राट चौधरी के चाचा के लड़के सिंघेश्वर चौधरी की पत्नी मीना देवी चुनाव हार गईं हैं. मानिकपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया किरण चौधरी ने 153 मतों से हराया है. इलाके में चर्चा थी की मीना देवी की जीत पक्की है. लेकिन जिस तरह से समीकरण बदला है, उससे कहीं न कहीं शिकस्त की गूंज पटना तक सुनाई दे रही है. मीना देवी को हराकर किरण चौधरी लगातार दूसरी बार मुखिया पद पर काबिज हुईं हैं.

मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में डाले गए वोटों को गिना जा रहा है. मुंगेर के तारापुर प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी बिंदिया रानी विजयी रहीं. इन्हें 4862 मत प्राप्त हुए. मानिकपुर पंचायत मुखिया पद पर किरण चौधरी विजयी रहीं. किरण चौधरी को 1376 मत प्राप्त हुए. मानिकपुर पंचायत के सरपंच पद पर रवीना देवी 1640 वोटों से जीतीं. वहीं मानिकपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 1 से पूनम कुमारी ने 696 मत बटोरकर अपने प्रतिद्वंदी की पटखनी दी. वहीं पंचायत क्षेत्र संख्या-2 से रशीदा खातून 843 वोट पाकर विजयी रहीं. ग्राम पंचायत खैरा में मुखिया पद पर ललिता भारती ने 2095 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं खैरा पंचायत समिति से रिंकू पासवान 800 वोट पाकर विजयी रहे. रामपुर विषय में मुखिया पद पर नितेश कुमार जीते. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 रामपुर विषय से रंजीत कुमार ने बाजी मारी. वहीं क्षेत्र संख्या-5 धोबाई से कंचन देवी विजयी रहीं.

मुंगेर से ही ग्राम पंचायत लौना में मुखिया पद पर अंजू सिंह 1754 वोट पाकर विजयी हुईं. ग्राम पंचायत धोबाई में कन्हैलाल तांती ने बुलबुल देवी को हराया. ग्राम पंचायत पढ़भारा में रोजी देवी ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है.

तारापुर के मानिकपुर पंचायत की मुखिया किरण चौधरी बनी हैं. किरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 150 वोट से पराजित किया. चुनाव जीतने के बाद किरण ने कहा, 'मुझे जनता ने दोबारा कुर्सी पर बैठाया है. मैं उनके फैसले का सम्मान करती हूं.' मानिकपुर भाग 2 पंचायत समिति सदस्य रशीदा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विंध्यवासिनी देवी को 69 मतों से हराया. मानिकपुर भाग 1 पंचायत समिति सदस्य के लिए पूनम कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खुशबू सिंह को 92 मतों से पराजित किया.

Panchayat Election Counting
मुंगेर के मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती करते कर्मी.

बांका जिले के धोरैया प्रखंड में डाले गए वोटों की काउंटिंग की जा रही है. पीबीएस कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. धोरैया प्रखंड के काठबनगांव-बीरबलपुर पंचायत के मुखिया पद पर निर्जला देवी को जीत मिली है. मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सड़क के दोनों ओर प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. धोरैया प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के 3 पद, मुखिया और सरपंच के 20-20 पद, पंचायत समिति के 29 पद और वार्ड और पंच के 572 पद हैं.

अरवल के फतेहपुर संडा महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. जिले के सोनभद्र, बंशी और सूर्यपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान हुआ था. मतगणना केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. माली पंचायत से ललन कुमार और खडासीन पंचायत से रवि शंकर चौधरी मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं.

औरंगाबाद के सदर प्रखंड के 15 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती शहर के दानी बिगहा स्थित किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में हो रही है. 325 कर्मी मतगणना कर रहे हैं. इसके लिए 82 टेबल बनाए गए हैं. पंच व सरपंच के लिए 11-11 टेबल पर मतगणना हो रही है.

औरंगाबाद जिले के प्रथम चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद शहर के किशोरी सिन्हा महाविद्यालय में चल रहे मतगणना के रुझान के साथ साथ परिणाम सामने आने लगे हैं. सबसे पहले पडरावां पंचायत के परिणाम सामने आए हैं. अनिल कुमार पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं वर्तमान मुखिया गुलशन कुमार को 253 मतों से पराजित किया है.

अनिल ने 1395 मत तथा गुलशन ने 1142 मत प्राप्त किया. वहीं, खैराबिंद पंचायत से मुखिया के लिए वर्तमान मुखिया रहे सुजीत कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार सिंह को 221 मतों से पराजित किया है. जबकि मंजीत कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में सुजीत को 2116 मत, संतोष कुमार सिंह को 1895 मत तथा मंजीत सिंह को 1410 मत प्राप्त हुए.

वहीं इसी पंचायत से उप प्रमुख रहे ओमप्रकाश यादव उर्फ बादशाह यादव ने 600 मतों से पंचायत समिति के पद के लिए जीत हासिल की. कर्मा भगवान पंचायत से राणा सिंह ने पंचायत समिति से चुनाव में जीत हासिल की.

औरंगाबाद में जिला परिषद नशरीन निशा ने दूसरी बार जीत दर्ज की. कुरमहा पंचायत से मुखिया पद पर सुरंजय शर्मा विजयी रहे. फेसर पंचायत से मुखिया पद पर मीना देवी की भव्य जीत हुई. मंझार पंचायत से ऊर्मिला देवी ने बाजी मारी. नौगढ़ पंचायत से पंकज यादव ने करीबी जीत हासिल की. पोखराहां से पंचायत से मुखिया पद पर अरविंद कुमार जीते. सदर प्रखंड की परसडीह पंचायत से मुखिया उषा देवी चौथी बार जीतीं. कर्मा भगवान क्षेत्र संख्या-6 से पंचायत समिति राणा प्रताप सिंह की लगातार दूसरी बार जीत हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर CM नीतीश कुमार, अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल

पंचायत चुनाव के पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी व सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है. 15328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, सरपंच और पंच के पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.