पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. लेकिन राहत की खबर यह है कि काफी कोरोना के मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. दरअसल, राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) से पहला कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिसको अस्पताल के तमाम मेडिकल स्टाफ और कर्मियों ने ताली बजाकर विदाई दी. वहीं अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हर जरूरी संसाधन यहां मौजूद है.
दिन-रात दी जा रही है सेवा
राज्य सरकार की तरफ से जिले में प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज को लेकर आदेश दिया गया है. जिसमे ये भी अस्पताल शामिल है. जिसमे 100 बेड सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. 30 आईसीयू बेड है. वहीं पांच वेंटिलेटर भी है. अभी दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं. ऑक्सीजन सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
अभी तक अस्पताल में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हो चुके हैं. शुक्रवार को भी चार मरीज भर्ती हुए है. 13 मरीज अभी एडमिट हैं. यहां दिन-रात आपातकालीन सेवा दी जा रही है. गौरतलब है कि एनएसएमसीएच में पटना के मशहूर और अनुभवी डॉक्टर कार्यरत हैं. वहीं प्रशिक्षित मेडिकल और नर्सिंग स्टॉफ भी पर्याप्त संख्या में यहां अपनी सेवा दे रहे हैं.
14 दिन होम आइसोलेशन में रहने की दी सलाह
एनएसएमसीएच अस्पताल के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल डॉ. अरविंद सिन्हा ने बताया कि 26 जुलाई को कोरोना से संक्रमित मरीज अस्पताल में एडमिट हुई थी. जो आज स्वस्थ होकर घर वापस गईं हैं. वहीं डॉक्टर ने उन्हें 14 दिन के लिए घर में होम आइसोलेशन में रहने को सलाह दिया है.