ETV Bharat / state

पटना के 18 और निजी अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना का इलाज, 20-25% बेड रखना होगा रिजर्व

अस्पताल अब कोरोना संक्रमित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में रेफर नहीं करेंगे. लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्राइवेट अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके यहां ऐसी सुविधा नहीं है. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:17 PM IST

पटना: जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड खोलने की इजाजत दे दी है. सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया.

20-25 फीसदी बेड रखना है रिजर्व
पटना जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी. इन अस्पतालों को अपने उपलब्ध कुल संसाधनों में से 20 से 25 प्रतिशत बेड को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित पृथकवास वार्ड के रूप में सुरक्षित रखना है.

patna
18 अस्पतालों की लिस्ट

कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा
हालांकि इन अस्पतालों में लोगों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा. जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे मरीज जो अपने खर्च पर इलाज के लिए तैयार होंगे, उन्हीं मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा. आदेश में लिखा है कि इन सभी अस्पतालों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

मरीज बढ़ने से उपचार में हो रही थी परेशानी
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. इसीलिए प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में लोगों का मुफ्त में इलाज नहीं होगा.

जिन 18 निजी अस्पतालों को कोरोना पेशेंट की जांच की अनुमति मिली है उनकी सूची-

अस्पताल का नामकुल बेडआईसीयू की संख्यावेंटीलेटर की संख्याकोविड-19 के लिए आरक्षित बेड
हाईटेक इमरजेंसी45100110
जीएस न्यूरोसाइंस40090310
अरविंद हॉस्पिटल60140213
मेडिका मगध हॉस्पिटल100200325
विमल हॉस्पिटल100100225
हार्ट हॉस्पिटल65060314
मुरलीधर मेमोरियल हॉस्पिटल40090310
अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक100101025
एएस नर्सिंग होम1605004
पारस हॉस्पिटल140451230
क्यूरिस हॉस्पिटल80180418
महावीर वात्सल्य64860214
पाल्म व्यू हॉस्पिटल50080212
मीडवर्शल हॉस्पिटल50200212
रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल180501840
तारा हॉस्पिटल41110609
बुद्धा कैंसर सेंटर33020207
नेस्टवा हॉस्पिटल50100412

कुल बेड की संख्या- 1254

कुल आईसीयू- 343

कुल वेंटिलेटर- 72

कोविड-19 पेशेंट के लिए आरक्षित बेड की कुल संख्या 290

पटना: जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड खोलने की इजाजत दे दी है. सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया.

20-25 फीसदी बेड रखना है रिजर्व
पटना जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी. इन अस्पतालों को अपने उपलब्ध कुल संसाधनों में से 20 से 25 प्रतिशत बेड को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित पृथकवास वार्ड के रूप में सुरक्षित रखना है.

patna
18 अस्पतालों की लिस्ट

कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा
हालांकि इन अस्पतालों में लोगों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा. जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे मरीज जो अपने खर्च पर इलाज के लिए तैयार होंगे, उन्हीं मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा. आदेश में लिखा है कि इन सभी अस्पतालों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

मरीज बढ़ने से उपचार में हो रही थी परेशानी
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. इसीलिए प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में लोगों का मुफ्त में इलाज नहीं होगा.

जिन 18 निजी अस्पतालों को कोरोना पेशेंट की जांच की अनुमति मिली है उनकी सूची-

अस्पताल का नामकुल बेडआईसीयू की संख्यावेंटीलेटर की संख्याकोविड-19 के लिए आरक्षित बेड
हाईटेक इमरजेंसी45100110
जीएस न्यूरोसाइंस40090310
अरविंद हॉस्पिटल60140213
मेडिका मगध हॉस्पिटल100200325
विमल हॉस्पिटल100100225
हार्ट हॉस्पिटल65060314
मुरलीधर मेमोरियल हॉस्पिटल40090310
अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक100101025
एएस नर्सिंग होम1605004
पारस हॉस्पिटल140451230
क्यूरिस हॉस्पिटल80180418
महावीर वात्सल्य64860214
पाल्म व्यू हॉस्पिटल50080212
मीडवर्शल हॉस्पिटल50200212
रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल180501840
तारा हॉस्पिटल41110609
बुद्धा कैंसर सेंटर33020207
नेस्टवा हॉस्पिटल50100412

कुल बेड की संख्या- 1254

कुल आईसीयू- 343

कुल वेंटिलेटर- 72

कोविड-19 पेशेंट के लिए आरक्षित बेड की कुल संख्या 290

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.