पटना: राजधानी में जहां एक तरफ कोरोना महामारी ने तेज रफ्तार पकड़ ली है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना जांच सेंटर पर टेस्ट कराने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर सुबह और शाम में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. लेकिन रविवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल पर कोरोना जांच काउंटर बंद है. आने जाने वाले यात्री बिना जांच ही आ-जा रहे हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब एक लाख तक पहुंच गई है. लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पटना में प्रचार गाड़ी से जागरूकता अभियान, शहर वासियों से घरों में रहने की अपील
जांच किट की कमी
ईटीवी भारत की टीम ने राजेंद्र नगर टर्मिनल का जायजा लिया तो पाया कि जांच के लिए काउंटर तो बना दिया गया है लेकिन कोई स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी मौजूद नहीं है. तस्वीरें देखकर यह साफ हो जाता है कि रेलवे प्रशासन का दावा फेल नजर आ रहा है. प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के दो जवान नजर आए जिनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि जांच होती है लेकिन रविवार को जांच नहीं हो रही है. जांच किट भी भारी कमी है इसलिए आज जांच बंद है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में लापरवाही पर कार्रवाई, 36 से ज्यादा ठेकेदार डिबार
रविवार को नहीं हो रही जांच
हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जांच की व्यवस्था की गई है. लेकिन रविवार के दिन राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अगर इस तरह से लापरवाही की जाएगी तो कोरोना संक्रमण का चेन कैसे टूटेगा. रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन यात्री दूसरे प्रदेशों से पहुंच रहे हैं. ऐसे में सरकार के तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि जो लोग भी बाहर से आए रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. लेकिन जब लापरवाही रेलवे स्टेशनों पर होगी तो निश्चित तौर पर राज्य में संक्रमित की संख्या बढ़ेगी.