पटना: पटना जंक्शन पर यात्रियों की कोरोना जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जांच काउंटर बनाया गया है. जिला स्वास्थ समिति की टीम गेट नंबर 3 के पास में बने जांच काउंटर पर जांच करते हैं. इस कड़ी में शनिवार को पटना जंक्शन पर जांच हुई है, सुबह 8 बजे से लेकर 6:15 तक 165 यात्रियों की कोरोना जांच की गई है.
ये भी पढ़ें- पटना : रेलवे स्टेशन पर 645 लोगों की कोरोना जांच, एक शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पटना जंक्शन पर कोरोना जांच
पटना जंक्शन पर कार्यरत स्वास्थ कर्मी ने बताया कि राहत की खबर यह है कि 165 यात्रियों की जांच में एक भी लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं, जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कर्मी यात्रियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर एंटीजन कीट के माध्यम से जांच करते हैं. जांच के उपरांत यात्रियों को 5 मिनट में पता चल जाता है कि वह संक्रमित है या नहीं , स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा यात्री को जांच रिपोर्ट का रिसिविंग पर्ची भी दिया जाता है. उसके बाद यात्री रेल परिसर से बाहर जाते हैं.
मुंबई, गुजरात और दिल्ली के यात्रियों पर फोकस
बता दें कि पटना जंक्शन पर बाहर से आने वाले जिन यात्रियों को जांच करवाना होता है. वह काउंटर पर चले आते हैं. रेलवे की ओर से ऐसे यात्रियों को टारगेट किया जाता है जो मुंबई, गुजरात और दिल्ली जैसे शहरों से लौटते हैं. उनको कतारबद्ध करवाकर जांच करवाया जाता है.