पटनाः कोरोना संक्रमण (Covid Pandemic) की तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर बिहार सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दीपावली और छठ पर बिहार आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर कोरोना जांच (RTPCR Test) और वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है. यानी अब अगर कोई भी व्यक्ति दूसरे देशों या प्रदेशों से बिहार आता है तो उसे कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा. जांच करा लेने और टीका लगवा लेने की स्थिति में उन्हें प्रमाण पत्र अपने साथ रखना होगा.
इसे भी पढ़ें- त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क
सीएम नीतीश ने एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस बावत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के अपडेट की जानकारी दी. राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में भी बताया.
-
1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस, टी०बी० सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...(1/2) https://t.co/YnK5mlLoYD pic.twitter.com/DyA6eWQcl2
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस, टी०बी० सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...(1/2) https://t.co/YnK5mlLoYD pic.twitter.com/DyA6eWQcl2
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 20211 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस, टी०बी० सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...(1/2) https://t.co/YnK5mlLoYD pic.twitter.com/DyA6eWQcl2
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच जरूर कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाए. वहीं, बचे हुए लोगों को तेजी के साथ टीकाकरण कराने का भी निर्देश दिया.
-
...(2/2) दीपावली एवं छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उन सबका कोरोना जांच कराने तथा अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण भी अवश्य कराने का निर्देश दिया। https://t.co/YnK5mlLoYD pic.twitter.com/PBVEb1T7mf
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">...(2/2) दीपावली एवं छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उन सबका कोरोना जांच कराने तथा अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण भी अवश्य कराने का निर्देश दिया। https://t.co/YnK5mlLoYD pic.twitter.com/PBVEb1T7mf
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 2021...(2/2) दीपावली एवं छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उन सबका कोरोना जांच कराने तथा अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण भी अवश्य कराने का निर्देश दिया। https://t.co/YnK5mlLoYD pic.twitter.com/PBVEb1T7mf
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 2021
इसे भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जाएगा. कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी. 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने डब्लूएचओ द्वारा मोतिहारी जिले के वैक्सीनेशन को लेकर किये गये सर्वे की भी जानकारी दी. डब्लूएचओ के सर्वे में जानकारी दी गई है कि मोतिहारी जिले में 96 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
इस कड़ी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इन जगहों पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था रहेगी. नेपाल से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत और जागरुक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नवरात्र के दौरान लोगों ने बरती लापरवाही, अब यह कहीं बढ़ा ना दे परेशानी