ETV Bharat / state

कोरोना रिकवरी रेट में झारखंड और UP से बेहतर बिहार, राष्ट्रीय स्तर से थोड़ा पीछे

बिहार में झारखंड और यूपी से बेहतर कोरोना रिकवरी रेट है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर और अन्य पड़ोसी राज्य से थोड़े पीछे है. स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले 10 दिनों में बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत तक पहुंच सकता है.

corona recovery rate in bihar
corona recovery rate in bihar
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:00 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन ठीक होने वालों का अनुपात भी मिलने वाले नए पॉजिटिव से कम नहीं है. सिर्फ सोमवार को बिहार में 3021 नए पॉजिटिव मिले तो एक दिन में 2824 ठीक भी हुए हैं. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि सिर्फ 176 नए एक्टिव केस एक दिन में मिले हैं. मरीजों के ठीक होने की इसी रफ्तार ने बिहार को पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश से बेहतर स्थिति में ला दिया है.

हालांकि राष्ट्रीय औसत और कुछ पड़ोसी राज्य जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल से जरूर बिहार रिकवरी रेट में थोड़ा पीछे है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि 10 दिनों के अंदर बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत तक पहुंच सकता है. पड़ोसी राज्य में अब तक मिले संक्रमित, ठीक हुए लोगों की संख्या, रिकवरी रेट और अब तक हुए टेस्ट के आंकड़े.

राज्यपॉजिटिवस्वस्थ्य हुएरिकवरी रेटकुल टेस्ट संख्या
महाराष्ट्र5,1533235171068.29 फीसदी27,76,849
दिल्ली1,46134 1,31657 90.09 फीसदी 12,04,405
प. बंगाल95,55467,12070.24 फीसदी11,05,899
यूपी1,2672276,72460.54 फीसदी32,09,587
झारखंड18,1568,99849.55 फीसदी3,80,330
बिहार82741 54,13965.43 फीसदी10,97,252
राष्ट्रीयपॉजिटिवस्वस्थ्य हुएरिकवरी रेटकुल टेस्ट संख्या
22,34,29415,51,81669.45 फीसदी2,45,83,558

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन ठीक होने वालों का अनुपात भी मिलने वाले नए पॉजिटिव से कम नहीं है. सिर्फ सोमवार को बिहार में 3021 नए पॉजिटिव मिले तो एक दिन में 2824 ठीक भी हुए हैं. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि सिर्फ 176 नए एक्टिव केस एक दिन में मिले हैं. मरीजों के ठीक होने की इसी रफ्तार ने बिहार को पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश से बेहतर स्थिति में ला दिया है.

हालांकि राष्ट्रीय औसत और कुछ पड़ोसी राज्य जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल से जरूर बिहार रिकवरी रेट में थोड़ा पीछे है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि 10 दिनों के अंदर बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत तक पहुंच सकता है. पड़ोसी राज्य में अब तक मिले संक्रमित, ठीक हुए लोगों की संख्या, रिकवरी रेट और अब तक हुए टेस्ट के आंकड़े.

राज्यपॉजिटिवस्वस्थ्य हुएरिकवरी रेटकुल टेस्ट संख्या
महाराष्ट्र5,1533235171068.29 फीसदी27,76,849
दिल्ली1,46134 1,31657 90.09 फीसदी 12,04,405
प. बंगाल95,55467,12070.24 फीसदी11,05,899
यूपी1,2672276,72460.54 फीसदी32,09,587
झारखंड18,1568,99849.55 फीसदी3,80,330
बिहार82741 54,13965.43 फीसदी10,97,252
राष्ट्रीयपॉजिटिवस्वस्थ्य हुएरिकवरी रेटकुल टेस्ट संख्या
22,34,29415,51,81669.45 फीसदी2,45,83,558
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.