पटनाः बेली रोड में कोरोना संक्रमण का खतरा लगभग थम गया था. खाजपुरा बेली रोड के 26 में से 24 मरीज स्वस्थ चुके थे. प्रतिबंधित एरिया में बैरिकेड को हटाकर यातायात व्यवस्था भी चालू कर दी गई थी. बीते सोमवार को बेली रोड के बीपीएससी कार्यालय के पास स्लम बस्ती से भी बैरियर हटाये गए थे. लेकिन एक बार फिर बेली रोड के समनपुरा में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.
बेली रोड में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा
बेली रोड में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर से भय व्याप्त हो गया है. जिला प्रशासन भी फिर से सतर्क हो गया है. मुम्बई से आया युवक समनपुरा अपने घर भी गया था. इसीलिए जिला प्रशासन इसकी छानबीन में जुट गया है. कहीं ना कहीं फिर से कोरोना संक्रमण के चेन को शुरू होने की संभावना बेली रोड में दिखने लगी है.
ये भी पढ़ेंः PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, घायल RJD नेता जेपी यादव से की मुलाकात
महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत
बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना के 133 नए मामले एक बार में सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 2,870 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों की पुष्टि की है. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए थे. इस महामारी ने अब तक 13 लोगों की जान गई है.