ETV Bharat / state

लॉकडाउन : कोटा में फंसे छात्रों पर आज पटना HC में जवाब देगी नीतीश सरकार - लॉकडाउन में मदद कर रही सरकार

देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. सरकार लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:51 AM IST

पटना: इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने वाले हजारों बिहारी छात्र-छात्राएं इस समय राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. इस मामले को लेकर वकील अजय ठाकुर ने पटना हाईकोर्ट को पत्र लिखा था. अब मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले में बिहार के मुख्‍य सचिव ने कोर्ट से गुरुवार यानी आज तक के लिए मोहलत मांगी है. माना जा रहा है कि सरकार आज जवाब दाखिल कर सकती है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी 27 अप्रैल की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे.

Lockdown उल्लंघन, 1370 लोगों पर FIR
लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह से सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 22 अप्रैल तक कुल 1370 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, 1261 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 35 हजार 728 वाहनों को जब्त किया गया है. इस दौरान 8 करोड़ 27 लाख 1306 रुपये का फाइन काटा गया है.

बिहारी मजदूरों को अब घर में ही मिलेगा काम
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि मजदूर को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उन मजदूरों को उनके गांव के पंचायत में ही मनरेगा के तहत काम दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों को 14 दिनों के क्वारेंटीन में रखा गया है. जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड है, उन्हें तुरंत काम मिल जाएगा और जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, उनके कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है.

विधायक को यात्रा पास जारी करने वाले SDO निलंबित
बिहार के नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनु कुमार को हिसुआ क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार को यात्रा पास देना महंगा पड़ गया. सरकार ने अनुमंडल पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधायक को अंतर्राज्यीय पास जारी करने के पूर्व उसकी समुचित समीक्षा और जांच नहीं की गई थी. लॉकडाउन के दौरान अंतर्राज्यीय पास बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही दिया जा सकता है.

SDO के पक्ष में उतरा बिहार प्रशासनिक सेवा संघ
वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार की कार्रवाई अन्यायपूर्ण और दुर्भावना से ग्रस्त है. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ कर्मचारी सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे.

होमगार्ड से बदसलूकी मामले में दारोगा सस्पेंड
अररिया में होमगार्ड जवान से हुई बदसलूकी के मामले में एएसआई गोविंद कुमार को डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस मामले में मानवाधिकार आयोग में अररिया के डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब किया है. दोनों पदाधिकारियों को 6 मई तक का वक्त दिया है.

सब्जी मंडियों में मजाक बना सोशल डिस्टेंसिंग
राजधानी के अगमकुआं और गुलजारबाग में सोशल डिस्टेंसिंग की दिन-रात धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पुलिस-प्रशासन भी आंखों पर पट्टी बांधे हुए है. सब्जी बेचने वालों से लेकर खरीदने वालों तक को मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है, लेकिन कोई इसका पालन नहीं कर रहा.

पटना: इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने वाले हजारों बिहारी छात्र-छात्राएं इस समय राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. इस मामले को लेकर वकील अजय ठाकुर ने पटना हाईकोर्ट को पत्र लिखा था. अब मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले में बिहार के मुख्‍य सचिव ने कोर्ट से गुरुवार यानी आज तक के लिए मोहलत मांगी है. माना जा रहा है कि सरकार आज जवाब दाखिल कर सकती है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी 27 अप्रैल की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे.

Lockdown उल्लंघन, 1370 लोगों पर FIR
लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह से सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 22 अप्रैल तक कुल 1370 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, 1261 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 35 हजार 728 वाहनों को जब्त किया गया है. इस दौरान 8 करोड़ 27 लाख 1306 रुपये का फाइन काटा गया है.

बिहारी मजदूरों को अब घर में ही मिलेगा काम
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि मजदूर को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उन मजदूरों को उनके गांव के पंचायत में ही मनरेगा के तहत काम दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों को 14 दिनों के क्वारेंटीन में रखा गया है. जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड है, उन्हें तुरंत काम मिल जाएगा और जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, उनके कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है.

विधायक को यात्रा पास जारी करने वाले SDO निलंबित
बिहार के नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनु कुमार को हिसुआ क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार को यात्रा पास देना महंगा पड़ गया. सरकार ने अनुमंडल पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधायक को अंतर्राज्यीय पास जारी करने के पूर्व उसकी समुचित समीक्षा और जांच नहीं की गई थी. लॉकडाउन के दौरान अंतर्राज्यीय पास बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही दिया जा सकता है.

SDO के पक्ष में उतरा बिहार प्रशासनिक सेवा संघ
वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार की कार्रवाई अन्यायपूर्ण और दुर्भावना से ग्रस्त है. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ कर्मचारी सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे.

होमगार्ड से बदसलूकी मामले में दारोगा सस्पेंड
अररिया में होमगार्ड जवान से हुई बदसलूकी के मामले में एएसआई गोविंद कुमार को डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस मामले में मानवाधिकार आयोग में अररिया के डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब किया है. दोनों पदाधिकारियों को 6 मई तक का वक्त दिया है.

सब्जी मंडियों में मजाक बना सोशल डिस्टेंसिंग
राजधानी के अगमकुआं और गुलजारबाग में सोशल डिस्टेंसिंग की दिन-रात धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पुलिस-प्रशासन भी आंखों पर पट्टी बांधे हुए है. सब्जी बेचने वालों से लेकर खरीदने वालों तक को मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है, लेकिन कोई इसका पालन नहीं कर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.