पटनाः पटना में जितनी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ने लगे हैं. अभी तक पटना में 18 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ज्यादा अलर्ट है. ऐसे इलाकों में अभियान चलाकर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है
लोगों को जागरुक कर रहा प्रशासन
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से पूरे पटना शहरी क्षेत्र में 18 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों में जिला प्रशासन लोगों को जांच के लिए जागरूक कर रहा है. साथ ही सावधानियां बरतने की हिदायत भी दे रहा है. बिहार में अब तक कुल 2, 35, 616 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
सफाई अभियान में जुटा नगर निगम
नगर निगम प्रशासन कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में सफाई अभियान में जुट गया है. हालांकि लोगों की मानें तो इन इलाकों को जिला प्रशासन की तरफ से सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा है. राजधानी के खाजपुरा इलाके में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है.
नहीं है सैनिटाइजेशन की व्यवस्था
खाजपुरा में सोमवार को 3 नए केस मिले हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस इलाके को कंटेंटमेंट जोन के रूप में तब्दील कर दिया है. वहीं नगर निगम संक्रमण न फैले इसे लेकर इन इलाको में सफाई व्यवस्था करने में लगा हुआ है. इस इलाके में कोरोना ने पहले भी चेन बनाया था. इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से लगातार इलाके को सैनिटाइज करवाया जा रहा था.
सता रहा संक्रमण का डर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार कोरोना के मामले मिलने के बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से इलाके को सैनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद लोगों को अब संक्रमण का डर सताने लगा है.