ETV Bharat / state

पटना: राजभवन के 36 स्टॉफ समेत, 1320 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव - Corona's rising figures in Bihar

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. बिहार प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और मां भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं राजभवन में काम करने वाले तीन दर्जन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें अधिकारी-कर्मचारी दोनों हैं.

bihar
bihar
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:51 AM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. बिहार प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बाद अब अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और मां भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

वहीं राजभवन में काम करने वाले तीन दर्जन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें अधिकारी-कर्मचारी दोनों हैं. पहले यहां 15 सुरक्षा कर्मी संक्रमित पाए गए थे. बुधवार को हुई जांच में कुल 1320 पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. आज पटना के पांच समेत कल 14 लोगों की मौत भी हुई है.

10 हजार सैंपल में 13.13 प्रतिशत पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को एक साथ 10052 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 1320 संक्रमित मिले. यानी 13.13 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 337212 सैंपल की जांच राज्य में हो चुकी है. जिसमें करीब 5.98 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.

एक्टिव केस 6482
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि विगत 24 घंटे में 514 संक्रमित ठीक हुए. जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 13533 हो गई. हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में गिरावट आई है. नतीजा एक्टिव केस बढ़े हैं. मंगलवार तक राज्य में एक्टिव केस 5690 थे, जो बुधवार को 6482 हो गए.

अब तक 171 मौत
स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. पटना में पांच संक्रमित के अलावा गया में दो, मुंगेर में दो, सारण, नवादा, औरंगाबाद, बेगूसराय और भागलपुर में एक-एक की मौत हुई है. महामारी से संक्रमित होने के बाद अब तक 171 जाने गई हैं. बता दें कि प्रदेश में 100 संक्रमितों पर मृत्यु दर करीब 0.71 प्रतिशत है.

जिलावार मिले संक्रमित-

अररिया - 17, अरवल - 9, औरंगाबाद - 10, बांका -9, बेगूसराय -75, भागलपुर -125, भोजपुर -14, बक्सर -17, दरभंगा - 9, पू. चंपारण - 21, गया - 43, गोपालगंज - 23, जमुई - 4, जहानाबाद - 5, कैमूर - 25, कटिहार - 32, खगडिय़ा - 80, किशनगंज -12, लखीसराय - 10, मधेपुरा - 3, मधुबनी -1, मुंगेर - 32, मुजफ्फरपुर - 59, नालंदा - 37, नवादा - 52, पटना - 242, पूर्णिया - 24, रोहतास - 37, सहरसा -13, समस्तीपुर -34, सारण - 4, शेखपुरा - 13, सीतामढ़ी - 4, सिवान - 90, सुपौल - 8, वैशाली - 25, पश्चिम चंपारण - 93

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. बिहार प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बाद अब अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और मां भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

वहीं राजभवन में काम करने वाले तीन दर्जन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें अधिकारी-कर्मचारी दोनों हैं. पहले यहां 15 सुरक्षा कर्मी संक्रमित पाए गए थे. बुधवार को हुई जांच में कुल 1320 पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. आज पटना के पांच समेत कल 14 लोगों की मौत भी हुई है.

10 हजार सैंपल में 13.13 प्रतिशत पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को एक साथ 10052 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 1320 संक्रमित मिले. यानी 13.13 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 337212 सैंपल की जांच राज्य में हो चुकी है. जिसमें करीब 5.98 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.

एक्टिव केस 6482
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि विगत 24 घंटे में 514 संक्रमित ठीक हुए. जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 13533 हो गई. हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में गिरावट आई है. नतीजा एक्टिव केस बढ़े हैं. मंगलवार तक राज्य में एक्टिव केस 5690 थे, जो बुधवार को 6482 हो गए.

अब तक 171 मौत
स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. पटना में पांच संक्रमित के अलावा गया में दो, मुंगेर में दो, सारण, नवादा, औरंगाबाद, बेगूसराय और भागलपुर में एक-एक की मौत हुई है. महामारी से संक्रमित होने के बाद अब तक 171 जाने गई हैं. बता दें कि प्रदेश में 100 संक्रमितों पर मृत्यु दर करीब 0.71 प्रतिशत है.

जिलावार मिले संक्रमित-

अररिया - 17, अरवल - 9, औरंगाबाद - 10, बांका -9, बेगूसराय -75, भागलपुर -125, भोजपुर -14, बक्सर -17, दरभंगा - 9, पू. चंपारण - 21, गया - 43, गोपालगंज - 23, जमुई - 4, जहानाबाद - 5, कैमूर - 25, कटिहार - 32, खगडिय़ा - 80, किशनगंज -12, लखीसराय - 10, मधेपुरा - 3, मधुबनी -1, मुंगेर - 32, मुजफ्फरपुर - 59, नालंदा - 37, नवादा - 52, पटना - 242, पूर्णिया - 24, रोहतास - 37, सहरसा -13, समस्तीपुर -34, सारण - 4, शेखपुरा - 13, सीतामढ़ी - 4, सिवान - 90, सुपौल - 8, वैशाली - 25, पश्चिम चंपारण - 93

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.