पटना:बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने कई और कदम भी उठाए हैं. इन सबके बीच यह सवाल उठ रहे हैं कि बजट सत्र का क्या होगा. जानकारी मुताबिक, सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बजट सत्र को लेकर फैसला हो सकता है.
कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बाद के एक साथ लोगों का जुड़ाव, सभा इत्यादि पर सरकार ने पहले ही रोक लगा दी है. ऐसे में बजट सत्र को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई प्रमुख विभागों का बजट पेश होना बाकी है. ऐसे में बजट सत्र का संचालन कैसे होगा. जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह 10 बजे विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई है, जबकि विधान परिषद में सुबह 11:00 बजे कार्य मंत्रणा समिति के बैठक बुलाई गई है. इन बैठकों में बजट सत्र को लेकर अहम फैसला किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक गिलोटिन के माध्यम से भी बजट पेश करने पर फैसला इस बैठक में हो सकता है.
(गिलोटिन के बारे में- भारतीय संविधान में बजट सत्र के दौरान मंत्रालयों के अनुदान मांगों को बिना चर्चा के पारित कराने की प्रक्रिया को 'गिलोटिन' कहते हैं. कोरोना वायरस के चलते बिहार बजट सत्र में इसका प्रयोग किया जा सकता है.)
सरकार का बड़ा फैसला
बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक एहतियातन बिहार के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. सभी चिड़ियाघर और पार्कों को भी 31 मार्च तक बंद किया गया है. वही सिनेमा हॉल को भी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अल्टरनेट कार्यालय जाएंगे सरकारी कर्मचारी