पटनाः शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के नियोजित शिक्षक राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस इन शिक्षकों की जायज मांगों का समर्थन कर रही है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का मानना है कि शिक्षकों का लगातार आंदोलन करना राज्य हित में नहीं है. सरकार को इनकी मांगों पर विचार करना चाहिए.
शिक्षकों को रोकना गलत- कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जिस तरह से नियोजित शिक्षकों को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है. किसी भी लोकतांत्रिक देश में हर व्यक्ति को अपने अधिकार और मांगों के लिए प्रदर्शन और आंदोलन करने का पूरा हक है. सरकार को इस तरह की कार्रवाई करने से बचने की जरूरत है.
-
पटना: सरकारी आदेश को नहीं मान रहे शिक्षक, लाखों की संख्या में करेंगे प्रदर्शन https://t.co/N3oaJWrlh5
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: सरकारी आदेश को नहीं मान रहे शिक्षक, लाखों की संख्या में करेंगे प्रदर्शन https://t.co/N3oaJWrlh5
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019पटना: सरकारी आदेश को नहीं मान रहे शिक्षक, लाखों की संख्या में करेंगे प्रदर्शन https://t.co/N3oaJWrlh5
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019
क्या है शिक्षकों का मामला
गौरतलब है कि शिक्षक दिवस के मौके पर आज लाखों नियोजित शिक्षकों ने 'समान काम, समान वेतन' की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नियोजित शिक्षकों को पटना के गर्दनीबाग स्थिति स्टेडियम में धरना प्रदर्शन करना था. इसके लिए शिक्षकों के जरिए सरकार से अनुमति भी ले ली गई थी. लेकिन अचानक 1 दिन पहले स्टेडियम में प्रशासन ने ताला जड़ दिया. बावजूद इसके शिक्षकों ने धरना देने का मन बना रखा है. ऐसे में पटना में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं.