पटना: राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत अब खाद लाभुकों को आधार कार्ड से सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसको लेकर सरकार ने 31 मार्च तक इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की है. इसके तहत पूरे बिहार में इन दिनों जन वितरण दुकानों पर आधार सीडिंग कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बांका: वनमुर्गी पकड़ने के चक्कर में गई जान, तालाब में डूबने से युवक की मौत
सर्वर फेल हो जाने से बढ़ी परेशानी
सीडिंग के लिए 2 दिन खास शिविर लगाने का प्रावधान किया गया था. ऐसे में गुरुवार को खास शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन आधार सीडींग करने वाले उपकरण का सर्वर फेल हो जाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, जन वितरण दुकानदार भी इसको लेकर काफी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में आए दिन लगातार उपभोक्ताओं के साथ जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
खाद उपभोक्ताओं का हंगामा
खाद उपभोक्ताओं के आधार से लिंक कराने को लेकर गुरुवार को शिविर लगाने का आयोजन किया गया था. जहां पर उपभोक्ताओं का आधार सीडींग सर्वर फेल हो जाने के कारण आधार लींक नहीं हो पाया. जिसको लेकर उपभोक्ताओं में खासा नाराजगी देखी गई है. ऐसे भी मसौढी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ और पुनपुन में आए दिन जनवितरण दुकानों पर उपभोक्ताओं का हंगामा चल रहा है.