पटना: महागठबंधन के नेता एक तरफ जहां सीटों की घोषणा करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ता हंगामा करने में जुट गए हैं. उनका कहना है कि पैसे लेकर टिकट का बंटवारा हुआ है.
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में टिकट कटने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी नाराज होकर प्रदर्शन करने लगे. निखिल कुमार का टिकट कटने के पीछे कांग्रेसी कार्यकर्ता अखिलेश सिंह पर सीधा निशाना साध रहे हैं.
हम को मिल रही है औरंगाबाद सीट-कार्यकर्ता
औरंगाबाद सीट से निखिल कुमार को टिकट मिलना तय माना जा रहा था. लेकिन कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गठबंधन में यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को मिल गई है.
शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश सिंह पर लगाया आरोप
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिहार कांग्रेस के नेतृत्व ने रुपये लेकर सीट को बेच दिया है. शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश सिंह पर कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया.